लखनऊ(27अक्टूबर)। पुलिस महानिदेशक उ0प्र0 लखनऊ के निर्देश के अनुपालन में उ0प्र0 के सभी थानों को मिट्टी के दीयो से सजाया गया था, सभी थानों की फोटो मुख्यालय द्वारा मांगी गयी थी, जिसमें प्रदेश के सर्वश्रेष्ठ सजावट के 12 थानों को चयनित किया गया। जिसमें जनपद जौनपुर से बक्शा थाना सम्मलित है।
बता दें कि डीजीपी ने प्रदेश के सभी जनपदों के सभी थानों को दीपावली के अवसर पर दीपों से सजाने का आदेश दिया गया जिसमें एसपी जौनपुर के दिशा निर्देश पर थानाध्यक्ष बक्शा शशि चौधरी ने थाना परिसर को दीपों से प्रकाश की छटा बिखेर दी। जिसका प्रकाश डीजीपी कार्यालय ने भी लिया और प्रदेश के 12 थानों में बक्शा को भी स्थान देकर जिले का नाम चर्चा में आ गया है। इस उपलब्धि से जहां एसपी रवि शंकर छवि,सीओ सदर नृपेंद्र कुमार व इंस्पेक्टर बक्शा शशि चौधरी सहित थाने के सभी स्टाप प्रकाश के पर्व पर थाने को नई उपलब्धि मिलने पर गौरवान्वित हुए है।