जौनपुर(27 अक्टूबर) । नेवढिया थाना क्षेत्र की दौढ़ी गांव में सोमवार की सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता ने अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। फिलहाल पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बताया जाता है कि विवाहिता पिंका देवी पत्नी रविंद्र चौहान सुबह उठकर घर का कामकाज निपटाने के बाद कमरे में चली गई। परिजनों ने सोचा की विवाहिता पुनः सोने चली गई है जब 8:00 बजे तक वह कमरे से बाहर नहीं आई तो उसकी सास ने जाकर दरवाजा खटखटाया जब अंदर से कोई आवाज नहीं आता देख तो खिड़की से देखने पर पता चला कि विवाहिता घर के चूल्हे में फांसी लगाकर झूल रही है। जिसकी खबर गांव में फैलने पर आसपास के लोग विवाहिता के दरवाजे पर जुट गए सूचना पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर फांसी पर लटक रही विवाहिता को नीचे उतारा और सूचना उसके मायके चितांव थाना पवारा दिया। दोपहर में पहुंचे मायके से परिजनों ने शव का पंचनामा कराकर पोस्टमार्टम के लिए ले गए। अभी तक थाने पर किसी प्रकार की तहरीर नहीं पड़ी है थानाध्यक्ष नेवढ़िया राज नारायण चौरसिया ने बताया कि तहरीर मिलने पर उचित कार्रवाई की जाएगी।
Home / Latest / जौनपुर। नेवढिया के डौढी गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता ने फांसी लगाकर किया आत्महत्या