जौनपुर(27 अक्टूबर) । नेवढिया थाना क्षेत्र के भाऊपुर पुलिस चौकी के पास पिकअप गाड़ी की चपेट में आने से एक अधेड़ की मौके पर मौत हो गई। अधेड़ अपने घर से दवा लेने साईकिल से बाजार गोपालापुर जा रहा था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पिकअप गाड़ी को और शव को कब्जे में लेकर भाऊपुर चौकी पर ले आई जहां पर परिजनों की उपस्थिति में पंचनामा कराकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बताया जाता है कि सिरौली गांव निवासी छविराज प्रजापति 58 अपने घर से दवा के लिए गोपालापुर बाजार जा रहे थे जैसे ही चौकी के पास स्थित मोड़ से गोपालापुर की तरफ घूमी जमालापुर की तरफ से तेज रफ्तार से आ रही पिकअप ने अनियंत्रित होकर टक्कर मार दी। जिससे छविराज की मौके पर ही मौत हो गई। उनके मौत होते ही ड्राइवर गाड़ी को मौके पर छोड़कर फरार हो गया। सूचना पाकर तुरंत पहुंची पुलिस ने पिकअप और शव को कब्जे में लेते हुए सूचना परिजनों को दिया पहुंचे परिजनों ने मृतक की पहचान कर एक प्राइवेट डॉक्टर को ले जाकर दिखाया जहां डॉक्टर ने मृत घोषित बताया। पुलिस ने पंचनामा कर आगे की कार्रवाई करने में जुटी हुई है।