जौनपुर (27 अक्टूबर)।सुरेरी थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी किशोरी के साथ पड़ोस के एक युवक पर शादी का झांसा देकर कई दिनों तक दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। पुलिस पीड़िता की तहरीर पर जांच पड़ताल में जुट गई है।
पीड़िता की किशोरी ने बताया कि लगभग दो माह पूर्व गांव के ही एक युवक ने घर पर अकेला देखकर उसके साथ दुष्कर्म किया। पीड़िता ने घटना की सूचना जब अपने परिजनों को दी, तो पीड़ित परिजन आरोपीत युवक के घर पहुंचकर घटना पूछताछ किया। युवक के परिजनों ने किशोरी व उसके परिजनों को कोई कानूनी कार्रवाई नहीं करने बात कहीं। पराजयों ने दोनों की शादी करा देने की बात कहीं। घटना के कुछ दिनों बाद ही आरोपित युवक के परिजन पीड़ित किशोरी व आरोपित युवक को भदोही जिले के असनाव गाँव मे रहने के लिए भेज दिया। कई दिनों तक युवक व किशोरी एक साथ रहे। लेकिन अचानक एक दिन किशोरी को युवक उसके घर सरायडीह लाकर छोड़ कर खुद फरार हो गया। किशोरी के परिजन जब युवक के घर पहुंच कर शादी करने की बात पर अड़ गए तो परिजन मारपीट करने के लिए आमादा हो गए। जिस पर परिजन ने रविवार की सुबह सुरेरी थाने पर पहुंचकर लिखित तहरीर दी। पुलिस तहरीर के आधार पर जांच पड़ताल में जुट गई है। इस संबंध में थानाध्यक्ष सुरेरी श्याम दास वर्मा ने बताया कि तहरीर मिली है। जांच के दौरान यह पता चला कि दोनों का निकाह पूर्व में ही हो चुका है, आपसी विवाद में किशोरी ने दुष्कर्म का आरोप लगाया हैं।