जौनपुर (27अक्टूबर) जलालपुर थाना क्षेत्र के हौज गांव में शिवलिंग उखाड़कर खेत में फेंकने से दो पक्षों के बीच में आपसी तनाव का महौल बना हुआ है। सूचना पर पहुंची डायल 100 पुलिस ने पूजा पाठ करने वाले एक व्यक्ति को पकड़ कर ले आई और रास्ते में डरा धमका कर 500 रूपये वसूलने के बाद छोड़ दिया।
बताते है कि अनुसूचित जाति के हीरावती एवं परदेसी के मध्य जमीनी विवाद चल रहा है जो न्यायालय में विचाराधीन है। उसी भूमि में हीरावती पक्ष के लोगों द्वारा शिवलिंग रखकर वर्षों से पूजा पाठ कर रहे थे। आरोप है कि परदेशी पक्ष के लोगो ने शिवलिंग को उखाड़ कर खेत में फेंक दिया। जिससे दो पक्षों के मध्य माहौल गरमा गया। आरोप यह भी है कि सूचना पर मौकास्थल पहुंची 100 डायल पुलिस ने पूजापाठ करने वाले पक्ष से राजकुमार को अपने साथ लेकर थाना के लिए चल दिये और दूसरे पक्ष के परदेशी आदि को भी थाना पर बुलाया था। किन्तु राजकुमार को भी थाना पर न लाकर रास्ते में ही डरा धमाका कर पैसे की वसूली कर छोड़ दिया। इस संबंध में हल्का एस आई ओमप्रकाश ने कहा कि अभी तक इस तरह का कोई मामला उनकी जानकारी मे नहीं है, पता करता हूँ। बात सही मिलने पर दोषियों के विरुद्ध कारवाई की जायेगी। इस मामले में एक पक्ष हीरावती पत्नी सन्त लाल की तरफ से थाने पर तहरीर दे दी गई है