जौनपुर (27 अक्टूबर) बरसठी थाना क्षेत्र के कुसा गाव मे शनिवार की रात आठ बजे बस की टक्कर से एक साइकिल सवार अधेड़ व्यक्ति घायल हो गया। मौके पर पहुचे लोगो ने एम्बुलेंस बुलाकर अस्पताल ले गए जहाँ उसकी मौत हो गई।
शनिवार की राय आठ बजे सुरेंद्र शुक्ला 50 पुत्र फूल चंद निवासी जमुनीपुर थाना बरसठी किसी काम से कुसा गांव में गए थे लौटते समय जैसे ही कुसा चौराहे पर पहुचे निगोह बाजार की तरफ से तेजगति से आ रही बस की चपेट मे आकर जमीन पर गिर गए जनके सर से खून निकल रहा था।और बस सुरियावां की तरफ भाग गई।गांव के लोगो ने स्थिति देख इसकी सूचना 108 नम्बर एम्बुलेंस को दिया मौके पर पहुँची एम्बुलेंस ने बरसठी स्वास्थ्य केंद्र ले गई जहा डाक्टरों ने सुरेंद्र को मृत घोषित कर दिया। मृतक की शिनाख्त एक घण्टे के बाद हुआ सूचना पर परिजन भी बरसठी थाने पहुच गए। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।