जौनपुर(27 अक्टूबर)। बरसठी थाना क्षेत्र के राजापुर गांव से घर के सामने दरवाजे पर खड़ी बोलेरो जीप शनिवार की रात चोर उठा ले गए।बोलेरों चोरी की जानकारी सुबह उठने के बाद होने के बाद सूचना पुलिस को दी।मौके पर पहुँची पुलिस पूछताछ कर वापस चली आयी।
राजापुर गांव के रवि शंकर गुप्ता अपनी बोलेरो जीप संख्या यूपी 62 एन 1700 घर के सामने दरवाजे पर खड़ी कर परिवार संग घर के अंदर सो रहे थे। सुबह उठे तो देखा बोलेरो गायब थी।बोलेरों गायब होते ही उनके होश उड़ गये।चोरी की सूचना उसने पुलिस को दे दी है।