जौनपुर(16दिस.)| मड़ियाहूँ तहसील के नायब तहसीलदार, कानूनगो व लेखपालों पर कार्यो में लापरवाही बरतने व सुविधा शुल्क लेने का आरोप लगाते हुए रविवार को समाजसेवी राजकुमार शर्मा ने शिकायती पत्र प्रमुख सचिव दुग्ध विकास विभाग उत्तर प्रदेश को भेजा | और ऐसे लोगो के विरुद्ध कार्रवाई किये जाने की मांग की है। पत्र में कहा गया है कि तहसील के लेखपाल, कानूनगो व नायब तहसीलदार बिना सुविधा शुल्क लिये कोई भी काम नहीं करते हैं। समाधान दिवस में जो भी प्रार्थना पत्र दिया जाता है उसका निस्तारण नहीं किया जाता है।और प्रार्थना पत्र की स्थिति पूछने पर सुविधा शुल्क की माँग करते हैं। साथ ही नहर विभाग द्वारा मईडीह, जोगापुर, गदैया, सराय॔कालीदास, आदि गाँवो के जिन किसानों की जमीन नहर के लिये अधिग्रहण की गई थी उसे 40 वर्ष बीत जाने के बाद भी अभी तक मुआवजा नहीं मिला। जिससे किसान परेशान हाल है। उसे भी अविलंब दिलवाया जाने कि मांग किया |