जौनपुर(16दिस.) लाइन बाजार थाना क्षेत्र के रामदयाल गंज से लेकर मड़ियाहूं तक ट्रकों की लंबी लाइनें लग गई ऐसा लग रहा था कि मिर्जापुर जौनपुर मार्ग पर ट्रकों का पहिया थम सा गया है।
रविवार की भोर में बाईपास पकड़ी ब्लॉक के पास जो जौनपुर एवं मिर्जापुर हाईवे पर जोड़ती है वहीं पर एक ट्रक का एक्सल टूट जाने के कारण करीब 20 किलोमीटर ट्रकों का लंबा जाम मिर्जापुर जौनपुर मार्ग पर लग गया। जिसके कारण सई नदी पुल पर ट्रको के ओवर टेक करने के चक्कर मे जाम पूरे दिन लगा रहा। क्षेत्र की पुलिस व यात्रियो के लिये फजीहत बना रहा। जौनपुर मिर्जापुर मार्ग पर पूरे दिन लगे भीषण जाम से यातायात ठप्प सा हो गया था। इस दौरान दो पहिया वाहन रेगतें रहे तो तो पैदल यात्री भी जाम की जाम से किसी तरह निकल पा रहे थे। दो थाना क्षेत्रों की पुलिस जाम समाप्त कराने मे पूरे दिन हलकान रही। रविवार को सुबह से ही तहसील क्षेत्र के शीतलगंज बाजार से लेकर लाइन बाजार थाना क्षेत्र के रसैना तक भारी वाहनों व ओवरलोड ट्रकों के अंधाधुंध आवागमन से पूरा दिन जाम की स्थिति बनी रही। जाम होने से मड़ियाहूं से जौनपुर की जो दूरी 25 से 30 मिनट में पूरी होती थी वह दूरी दो घंटे में पूरी हो रही थी। जाम में फंसने से दूरदराज आने जाने वालों को फजीहत का सामना करना पड़ा वहीं मरीजों व महिलाओं की भी फजीहत हुई। जाम समाप्त करवाने में मड़ियाहूं व लाइन बाजार पुलिस पूरे दिन हलकान रही। शाम चार बजे पुलिस जाम समाप्त कराने में कामयाब हो पाई।