जौनपुर (29 सितंबर) बक्सा थाना क्षेत्र के जागनपुर गांव में रविवार की सुबह घर की मालकिन द्वारा मिट्टी से पाट दिए गए कुंए के भौव को बंद करते समय 40 फीट नीचे चली जाने से महिला की मौत हो गई। एनडीआरएफ की टीम और ग्रामीणों के अथक प्रयास के बाद करीब 9 घंटे बाद खुदाई करने पर महिला के शव को बाहर निकाला जा सका शव निकलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
जिले के बक्शा थाना क्षेत्र के जागनपुर गांव के निवासी अरुण यादव के घर के सामने पुराना कुंआ था। कुंए को कुछ वर्ष पहले सुख जाने के कारण कूड़ा करकट से पाट दिया गया था। चार दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश के कारण कुंए में डाले गए कूड़ा दलदल हो गया हैं। रविवार की सुबह अरुण की पत्नी हिरावती देवी किसी कार्य से बाहर निकली थी वे पटे हुए कुएं पर भौव फूटा देख उस पर मिट्टी डालकर दबाने लगी। लेकिन उसी समय वह धंसने लगी और धीरे-धीरे हुए में नीचे जाने लगी तो हीरावती ने चिल्लाना शुरू किया परिजन शोर सुनकर घर से बाहर मौके पर पहुंचकर उसे बचाने का प्रयास किया लेकिन देखते ही देखते महिला पूरी तरह से दलदल में समाती गई। सूचना मिलते ही नायब तहसीलदार व थानाध्यक्ष बक्शा शशिचन्द्र चौधरी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचकर जेसीबी के माध्यम से उसे दलदल से निकालने का प्रयास करने लगे। लेकिन सफलता नहीं मिलते देख एनडीआरएफ की टीम बुलाया गया है । जिसके बाद ग्रामीणों के अथक प्रयास एवं एनडीआरएफ के सहयोग से लगभग पौने तीन बजे 9 घंटे बाद महिला को जमीन के नीचे से मृत अवस्था में निकाला गया। शव को बाहर निकलते ही परिजनों में कोहराम मच गया और गांव में मातम का माहौल छा गया। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।