जौनपुर (22 सितंबर)। सुजानगंज क्षेत्र के बसरही बाजार में अंम्बा जी धाम के समीप एक मकान पर पेड़ गिर जाने से वहां रहे दुकानदारों को मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है दुकानदारों को डर है कि कभी भी पेड़ गिर कर कई लोगों की जान जोखिम में पड़ सकता है वन विभाग को शिकायत के बाद भी पेड़ को नहीं हटाया गया जिससे लोगों में आक्रोश व्याप्त है।
बताया जाता है कि बस रही बाजार में अंबाजी धाम के समीप कृष्ण चंद्र यादव का मकान है। जो कि किराये पर दिया गया है जिसमे कुछ दुकानदार अपनी दुकान चलाते हैं। पेड़ के गिरने से कमरा जगह-जगह क्षतिग्रस्त हो गया है। क्षतिग्रस्त पेड़ से लोगों के अंदर भय बना है। लगभग दो महीने से दुकान पर गिरा पेड़ पडा है जो कि हर समय लोगों को भयक्रांत करता रहता है। इसकी शिकायत मकान मालिक ने कई बार वन विभाग सुजानगंज से की वन विभाग के कर्मचारियों द्वारा आश्वासन भी दिया गया कि पेड हट जायेगा। लेकिन कई महीने बीत जाने के बाद भी दुकान के ऊपर से पेड़ नही हटा। दुकान के ऊपर गिरा क्षतिग्रस्त पेड़ किसी भी समय बड़ी घटना घट सकती हैं। आसपास के लोगों ने जिला प्रशासन से माँग की है कि समय रहते पेड़ को यदि नही कटवाया गया तो किसी दिन किसी घटना से इनकार नहीं किया जा सकता है।