जौनपुर (21 सितंबर) जिले के बरसठी थाना क्षेत्र के परियत ( पुरईपुर) गाव मे शनिवार शाम साढ़े पांच बजे एक मकान के डीटीएच पर आकाशीय बिजली गिरने से छत क्षतिग्रस्त हो गया मकान के अंदर बिजली से सम्बंधित लाखों रूपये का सामान जल गया।
शनिवार शाम साढ़े पांच बजे बारिश शुरू हुई। उसी समय परियत निवासी जगदीश पटेल के पक्के मकान पर तेज तड़क के साथ आकाशीय बिजली की आवाज सुनाई दी। जिससे डरकर घर के लोग बाहर निकल आये। बिजली डीटीएच के सहारे घर की टीवी, इन्वर्वटर, पंखे चलने लगे और वायरिंग के तार धू-धू कर जलने लगा। आसपास के लोग भी इकट्ठा हो गये जब छत के ऊपर गये तो देखे की डीटीएच के ऊपर आकाशीय बिजली गिरी थी। छत मे काफी छेद हो गये उसी से घर के टीवी फ्रिज इन्वर्वटर स्टेब्लाइजर पंखे जल गये। शुक्र रहा किसी जानमाल का नुकसान नही हुआ सभी साफ बच गये। नुकसान हुए सामान की कीमत परिजनो ने एक लाख रुपये बताया है।
बरसठी में आकाशीय बिजली गिरने से महिला की मौत
बरसठी थाना क्षेत्र के शेखनपुर गांव में शाम को आकाशीय बिजली गिरने से एक अधेड़ महिला प्रभावती देवी पत्नी मूलचन्द यादव की मौत हो गयी। उसकी मौत से परिवार के लोगों में कोहराम मच गया। 57 वर्षीय प्रभावती देवी खेत मे गयी थी तभी अचानक तेज बारिस होने लगी। बारिस से बचने के लिए वह एक आम के पेड़ के नीचे खड़ी हो गयी, जहाँ तेज आवाज के साथ आकाशीय विजली गिरने से बुरी तरह झुलस गयी। जब तक लोग पहुँचकर अस्पताल ले जाते उसकी मौत हो चुकी थी।