जौनपुर (6 सितंबर)। जनपद के मड़ियाहूं तहसील क्षेत्र में पंचायत के दौरान बुलाकर हत्या किए जाने का जैसे ट्रेंड ही शुरू हो गया है। मड़ियाहूं क्षेत्र में आज तक पंचायत के दौरान एक क्षेत्र पंचायत प्रमुख और दूसरे ग्राम प्रधान पति अपनी जान गंवा बैठे हैं। पंचायत के दौरान दोनों लोगों की हत्या गला काट कर ही किया गया है। गुरुवार को बरसठी क्षेत्र में प्रधान पति की हत्या पंचायत में बुला कर किए जाने पर एक बार फिर 23 नवंबर 2000 की याद क्षेत्रवासियों को ताजा हो गया। 23 नवंबर 2000 को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं श्री राम जानकी दिनकर इंटर कॉलेज के प्रबंधक और रामनगर के क्षेत्र पंचायत प्रमुख अटरिया गांव निवासी कैलाश नाथ सिंह को भी इसी तरह भाऊपुर गांव में पंचायत के लिए बुलाया गया और वहां पहुंचने के बाद उन की गला काटकर हत्या कर दी गई।
इस घटना का याद धीरे-धीरे लोग भूलते जा रहे थे कि जरौटा गांव निवासी प्रधानपति प्रेम नारायण सिंह नीलू को गुरुवार की रात 9:30 बजे फोन आया कि रास्ते का विवाद लगभग हल हो चुका है आप अगर मौके पर आ जाए तो विवाद को समाप्त किया जा सकता है। बताया जाता है कि खाना खाकर अभी उठे ही थे कि परिजनों को कहा कि मैं गांव के बाहर जाकर तुरंत आता हूं गांव के बाहर मुस्लिम बस्ती में स्थित चौक के पास गए और बताया जाता है कि जैसे ही वहां बैठे पीछे से राड, डंडों से उन पर हमला कर सर और पैर तोड़ डाला गया। उसके बाद उनके गर्दन में दो बार चाकू से मारा गया और सभी लोग नीलू को घायल कर फरार हो गए। सूचना पर पहुंचे उनके भाई ने पुलिस को सूचित करते हुए इलाज के लिए जिला अस्पताल ले गए जहां उनकी मृत्यु हो गई।
Home / Latest / जौनपुर। पंचायत के दौरान जिले में दो लोगों क्षेत्र पंचायत प्रमुख और प्रधानपति की हो चुकी है हत्या