जौनपुर (6 सितंबर)। रामपुर थाना क्षेत्र के जमालापुर चौकी पर शाम 6:30 बजे पुलिस अधीक्षक ने औचक निरीक्षण किया। इस दौरान चौकी परिसर का साफ-सफाई देखकर चौकी इंचार्ज को रिवार्ड देने हेतु पीआरओ को निर्देशित किया।
जिले के पुलिस कप्तान रविशंकर छवि एवं जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी शुक्रवार की शाम 6:30 बजे बरसठी में हत्या के मामले में चक्का जाम छुड़ाकर अचानक जमालापुर चौकी पर पहुंच गए। पुलिस कप्तान ने चौकी इंचार्ज संतोष राय को देखते ही बिफर गए। उन्होंने कहा कि चौकी पर खा पी के बहुत मोटे होते चले जा रहे हो लेकिन जैसे ही चौकी प्रांगण में उनकी नजर पड़ी तो वह नरम होते हुए तुरंत वहां स्वच्छता अभियान के नजरिए से देखते हुए चौकी प्रभारी संतोष राय को शाबाशी दी। चौकी की बारीकी से निरीक्षण करने के बाद पुलिस कप्तान ने जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी से कहा कि इतनी स्वच्छता जिले के किसी भी चौकी में नहीं है। चौकी प्रभारी रिवार्ड लायक है। एसपी ने तुरंत अपने पीआरओ इंस्पेक्टर त्रिवेणी लाल को बुलाकर कहा कि चौकी इंचार्ज को रिवार्ड के लिए कागज तैयार कर दो। यह सुनकर अचानक से पहुंचे एसपी के तेवर देख पसीने छूट रहे चौकी इंचार्ज खुशी के मारे झूम उठे। द्वय अधिकारी थोड़ी देर बैठने के बाद जनपद के लिए निकल गए।
Home / Latest / जौनपुर। पुलिस कप्तान अचानक पहुंचे जमालपुर चौकी, इंचार्ज को रिवॉर्ड देने की दिया निर्देश