Breaking News
Home / Latest / जौनपुर। नवागत पुलिस कप्तान ने जिले के 23 उपनिरीक्षकों को किया तबादला

जौनपुर। नवागत पुलिस कप्तान ने जिले के 23 उपनिरीक्षकों को किया तबादला

जौनपुर (28 अगस्त)। पुलिस अधीक्षक रविशंकर छबि ने कई चौकी इंचार्ज और निरीक्षक, उपनिरीक्षकों को इधर से उपनिरीक्षकों है। दो दर्जन से अधिक निरीक्षक और उपनिरीक्षकों के कार्यक्षेत्र में बदलाव हुआ है। अच्छा प्रदर्शन न करने वाले दरोगाओं को चौकी से हटा कर थाने भेजा गया है। लगातार बिगड़ती कानून व्यवस्था को बेहतर करने के लिए एसपी ने यह कदम उठाया है।

निरीक्षक धनीराम वर्मा प्रभारी स्वाट को प्रभारी सर्विलांस सेल, वीरेंद्र कुमार पुलिस लाइन से प्रभारी स्वाट,उदय प्रताप सिंह प्रभारी चौकी सिपाह थाना कोतवाली को प्रभारी चौकी बजरंगनगर थाना, चंदवक संतोष कुमार पाण्डेय को थाना कोतवाली से प्रभारी चौकी सिपाह कोतवाली, विजय शंकर सिंह को प्रभारी चौकी बजरंगनगर थाना चंदवक से प्रभारी चौकी पतरहीं थाना चंदवक, उपनिरीक्षक श्री प्रकाश राय को प्रभारी चौकी पुरानी बाजार से प्रभारी चौकी सिविल लाइंस थाना लाइन बाजार, उपनिरीक्षक मोरध्वज दूबे को थाना मछलीशहर से प्रभारी चौकी पुरानी बाजार थाना कोतवाली, विनय कुमार प्रभारी चौकी सिविल लाइन थाना लाइन बाजार से थाना लाइन बाजार, द्वारिका प्रसाद प्रभारी चौकी सिविल लाइन थाना लाइन बाजार से थाना लाइन बाजार, भोलानाथ यादव थाना कोतवाली से थाना जलालपुर, राजपति यादव थाना जलालपुर से थाना खुटहन, जितेंद्र सिंह यादव थाना बरसठी से थाना खेतासराय, राजेश कुमार सिंह थाना खेतासराय से प्रभारी चौकी राजा बाजार थाना महराजगंज
इंद्रजीत यादव थाना खेतासराय से थाना महराजगंज
वीरेंद्र बहादुर सिंह थाना महराजगंज से थाना खेतासराय
रमाकांत पुलिस लाइंस से थाना खेतासराय
बृजेश कुमार त्रिपाठी प्रभारी चौकी शिकारपुर थाना सरायख्वाजा से थाना बरसठी, सुरेशकुमार मौर्या थाना शाहगंज से प्रभारी चौकी शिकारपुर थाना सरायख्वाजा
रमाकांत पुलिस लाइंस से थाना खेतासराय
सुरेश कुमार सिंह पुलिस लाइंस से थाना खेतासराय
सेतांशु शेखर पंकज पुलिस लाइंस से प्रभारी चौकी बड़ेरी थाना बरसठी, मो. सैफ थाना लाइन बाजार से प्रभारी चौकी शकरमण्डी थाना कोतवाली और नान्हू यादव पुलिस लाइन से थाना खुटहन भेजे गये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!