Breaking News
Home / Latest / जौनपुर। महाराजगंज क्षेत्र के मॉ कड़ेधाम मंदिर के पास शौचालय बना हो रहा अवैध कब्जा

जौनपुर। महाराजगंज क्षेत्र के मॉ कड़ेधाम मंदिर के पास शौचालय बना हो रहा अवैध कब्जा

जौनपुर (27 अगस्त)। महराजगंज थाना क्षेत्र के कड़ाधाम मंदिर का अस्तित्व खतरे मे होता जा रहा है मंदिर की नीव से सटी बजबजाती दुर्गंध गंदी नाली मंदिर परिसर को और जहरीली बना दे रही है। माता के मंदिर की जमीन पर बदबूदार कचरे को आसपास के लोगों द्वारा फेकना और दबंगई से शौचालय बनाकर जमीन भी कब्जा किया जा रहा है। माता के मंदिर में श्रद्धालुओं की आस्था के साथ खिलवाड़ होता नजर आ रहा है।
महराजगंज ब्लाक मुख्यालय से करीब तीन किमी पश्चिम राजाबाजार रोड के राजपुर रूखार गॉव मे पिच सड़क किनारे मॉ कडे देवी का एक भब्य मंदिर है। जहॉ अन्य गॉवो के आस्थावान महिला पुरूष प्रतिदिन दर्शन हेतु आते जाते रहते है।नौवरात्रि या अन्य दिन जैसे सोमवार शुक्रवार को मेला जैसा वातावरण रहता है।
देवी धाम मंदिर के पुजारी बरसाती ने बताया कि मंदिर के अगल बगल के लोग आये दिन मंदिर परिसर मे गोबर, गड्डा खोदकर बदबूदार कचरा फेकते है जिससे दुर्गन्ध फैल रही है। इतना ही नही पडोसी मेन मंदिर की नीव को नीचे से आधी अधूरी खोद शौचालय, हैण्डपम्प आदि का गन्दा पानी खुली नाली से निकाल रहे है। जबकि जहॉ कचरा गड्डा व शौचालय बनाया जा रहा है। वहां आने वाले दर्शनार्थी महिला पुरूष का उठना बैठना दूभर हो गया है। दैनिक दर्शनार्थी मालती देवी, सुनीता, अरबिन्द, सियाराम, आशा देवी, कल्लू, हरिशंकर, अभिषेक आदि की मॉग है कि मंदिर के अगल बगल कचरे की साफ सफाई गंदी नाली मंदिर नीव से कुछ दूरी पर ढकी नाली और शौचालय मंदिर से कम से कम सौ दो सौ मीटर दूर बनाया जाए। जिससे गन्दगी कम हो सके। इस सम्बंध मे ग्राम प्रधान रायसाहब यादव का कहना है कि मंदिर के इर्द गिर्द साफ सफाई रहना अति आवश्यक है। यदि जबरदस्ती कोई अबैध रूप से किसी प्रकार का निर्माण करता है तो उसके खिलाफ कार्यवाही कराई जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!