जौनपुर (22 अगस्त)। मीरगंज थाना क्षेत्र के सवैया गांव मे दही हाण्डी व कजरी मुकाबला का आयोजन किया गया। जिसमे सेहरा रामपुर की टीम ने मारी बाजी। प्रतियोगिता जीतने पर उसे 5500 रुपये पुरस्कार दिया गया।
शनिवार को देर शाम सवैया गांव मे प्राथमिक विद्यालय पर दही हाण्डी व कजरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमे बाल मित्र मण्डल सेहरा रामपुर की टीम ने लगभग 25 फीट ऊची मटकी को फोड़ कर विजयी रही। तथा जगदीशपुर दुसरे स्थान पर रही। विजयी टीम को कमेटी की तरफ से पांच हजार पांच सौ रुपया पुरस्कार दिया गया। कजरी मुकाबला मे भदोही के दीनानाथ हसमुख और वाराणसी की कौशल्या कौशल के बीच मुकाबला बराबरी का रहा। इस मौके पर चिंतामणि यादव (प्रधानपति), लालचन्द्र यादव, प्रमोद यादव कृष्ण चंद यादव सन्तोष यादव किशन यादव मुकेश यादव नवनीत भुपेश नितिन यादव विवेक यादव जिम्मे यादव महेंद्र कुमार , राजधारी यादव, रमेश मौर्य, जिम्मे यादव उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन मुकेश यादव ने किया।