जौनपुर(24 अगस्त)। शाहगंज नगर के मालगोदाम के समीप रेलवे ट्रैक पार करते समय ट्रेन की चपेट में आने से अधेड़ का पैर कट गया, तो जंघई स्टेशन पर ट्रेन से उतरते समय युवती का दोनों पैर कट जाने से बुरी तरह घायल हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार क्षेत्र के पटखौलिया पूरेआजम गांव निवासी राम बली 55 पुत्र जगलाल शनिवार की शाम मालगोदाम के समीप रेलवे ट्रैक पार करके घर जा रहे थे कि सामने से आ रही इन्टर सिटी एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से एक पैर कट गया। मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने इलाज हेतु राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां इलाज के बाद स्थिति गंभीर देख चिकित्सकों ने घायल को जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया।
जंघई स्टेशन पर ट्रेन से उतरते समय युवती के का पैर फिसलने के कारण ट्रेन के नीचे जाने से दोनों पैर कटा
जंघई रेलवे स्टेशन पर कामायनी एक्सप्रेस से प्रयाग से आ रही युवती की ट्रेन से उतरते समय बोगी के नीचे जाने से उसके दोनो पैर कट गए। मौके पर पहुचे परिजनों एवं जीआरपी ने इलाज के लिए अस्पताल ले गए।
सरायममरेज थाना के जंघई बाजार निवासी शिवबाबु गुप्ता की दो पुत्री प्रयागराज रहकर तैयारी करती है। वह शनिवार को प्रयाग स्टेशन से जंघई घर कामायनी एक्सप्रेस से आ रही थी ट्रेन जंघई लगभग शाम सात बजे स्टेशन के प्लेटफार्म नम्बर दो पर पहुची। ट्रेन से नीचे उतर रही पुजा 18 वर्ष ट्रेन के नीचे चली गयी जिससे उसका पैर कट गया।उसके साथ रही बड़ी बहन तुरंत परिजनों को सूचना दिया मौके पर पहुंचे परिजनों ने जीआरपी की सहायता से उसे इलाहाबाद स्थित अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसका इलाज चल रहा है। जीआरपी प्रभारी रणजीत श्रीवास्तव ने बताया कि युवती सामान्य स्थिति में है।