जौनपुर (24 अगस्त)। मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र के हिनौती गांव में बच्चों के विवाद को लेकर शुक्रवार को हुई मारपीट में पुलिस ने गंभीर रूप से घायल ईदू के भाई की तहरीर पर 14 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर चार आरोपियों को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेज दिया।
बंता दे कि क्षेत्र के हिनौती गांव में शुक्रवार को मारपीट हो गई थी जिसमें ईदू गंभीर रूप से घायल था। उसका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। पुलिस ने ईदू के भाई मकसूद की तहरीर पर एक महिला सहित 14 लोगों पर धारा 147, 323 ,504 ,506, 452, 308 आईपीसी के तहत मुकदमा पंजीकृत करते हुए चार आरोपियों चांद बाबू ,जलील, खलील, व मुन्नी हसीना उर्फ राधा को उनके घर से शनिवार की सुबह गिरफ्तार कर चालान भेज दिया। अन्य आरोपितो की पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है। मामले में गांव में अफरा-तफरी मची हुई है आरोपी अपने बचाव की जुगाड़ में पुलिस के चक्कर काटना शुरू कर दिए हैं।
Home / Latest / जौनपुर मड़ियाहूं के हिनौती गांव में मारपीट मामले में 14 के खिलाफ मुकदमा दर्ज, चार गिरफ्तार