जौनपुर(24अगस्त)। महराजगंज क्षेत्र के नाहरपुर गांव निवासी कक्षा 11 का छात्र गुरुवार को विद्यालय के लिए निकला। लेकिन घर वापस न लौटने पर परिजनों ने अनहोनी की आशंका से परेशान हो उठे। छात्र की काफी खोजबीन के बाद भी पता न चलने पर पिता ने थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई।
जानकारी के अनुसार क्षेत्र के नाहरपुर निवासी कामता प्रसाद का 17 वर्षीय पुत्र अमित वर्मा बदलापुर स्थित एनपीएस इंटर कॉलेज में 11 का छात्र है। गुरुवार की सुबह अमित बैग लेकर स्कूल के लिए निकला शाम को घर वापस न लौटने पर परिजनों ने विद्यालय में पता किया तो उसका पता नहीं चला फिर परिजनों के काफी खोजबीन के बाद भी छात्र का पता न चलने पर लापता छात्र के पिता ने शुक्रवार शाम को थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई है।
Home / Latest / जौनपुर। महाराजगंज में घर से स्कूल गया किशोर छात्र गायब, परिजन परेशान, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा