Breaking News
Home / Latest / जौनपुर। प्रेमिका संग आपत्तिजनक हालत में सिपाही पकड़ाया, दुष्कर्म के मुकदमे के भय से रचाई शादी।

जौनपुर। प्रेमिका संग आपत्तिजनक हालत में सिपाही पकड़ाया, दुष्कर्म के मुकदमे के भय से रचाई शादी।

जौनपुर(24अगस्त)। चंदवक क्षेत्र के तराव गांव के झंझापार पुरवे में चंदौली में तैनात एक सिपाही प्रेमिका संग आपत्तिजनक हालत में पकड़े जाने पर परिजनों के हंगामा मचाने पर पुलिस द्वारा मंदिर में शादी प्रेमी के सथ रचानी पड़ी। तब जाकर मामला का पटाक्षेप हुआ। जिसको लेकर क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।
देवगांव आजमगढ़ थानाक्षेत्र के चेवार पश्चिम गांव निवासी अमृतांश सिपाही के पद पर चंदौली जनपद के शहाबगंज थाने में तैनात है। चंदवक क्षेत्र के तराव गांव के झंझापार पुरवे की युवती अंजलि से काफी दिनों से प्रेम प्रपंच चल रहा था। जन्माष्टमी में सिपाही छुट्टी पर घर आया था। बीती रात वह प्रेमिका से मिलने उसके घर आ गया। युवती के परिजनों ने उसे आपत्ति जनक हालत में पकड़ लिया। इसके बाद वह सिपाही का रौबगालीब करते हुए हड़काने लगा। सकते में आए युवती के परिजनों ने 100 पुलिस बुला लिया। पुलिस उसको बजरंगनगर चौकी ले आई। घंटो चली पंचायत के बाद जब सिपाही शादी करने की लिए नहीं तैयार हुआ तो परिजनों ने युवती के साथ दुष्कर्म का मुकदमा करने की मांग किया। बजरंग नगर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने की हिदायत दिया तो सिपाही शादी के लिए राजी हो गया। दोनों परिजनों की उपस्थिति में पहले केराकत के गोमतेश्वर मंदिर फिर कोर्ट में शादी पंजीकृत कराया गया। जिसको लेकर क्षेत्र में चर्चा दिनभर होती रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!