जौनपुर(24 अगस्त)। मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के धरमपुर गांव के पास सुजानगंज मार्ग पर शनिवार 11.30 पर एक ट्रक का टायर फट जाने से असंतुलित होकर सामने से आ रही एक कार को टक्कर मार दिया जिससे कार में भीषण टक्कर हो गई।
कार में सवार तीन युवको की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई तथा दो अन्य घायल हो गए। जिन्हें गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।
बताया जाता है कि बिलोई गांव निवासी पांच युवक अपने गांव से कार पर सवार होकर मुंगराबादशाहपुर जा रहे थे। जैसे ही धरमपुर गांव के पास सुजानगंज मार्ग पर पहुंचे थे कि सामने से आ रही ट्रक का टायर फट गया। जिससे असंतुलित होकर ट्रक ने कार को रौंदते हुए सड़क पर पलट गई।
दुर्घटना में कार के परखच्चे उड़ गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला। जिनमें बिलोई गांव निवासी सुफियान 22 वर्ष गयासुद्दीन 20 वर्ष सलमान 22 वर्ष सहित तीन की घटनास्थल पर मौत हो गई। जबकि अजहरुद्दीन व उजैर गंभीर रुप से घायल थे। दोनों घायलों को प्राथमिक स्वास्थ केंद्र पहुंचाया। जहां से हालत गंभीर देखते हुए जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया है।