Breaking News
Home / Latest / जौनपुर। जानलेवा हमले का वांछित अभियुक्त चढ़ा पुलिस के हत्थे, भेजा गया जेल

जौनपुर। जानलेवा हमले का वांछित अभियुक्त चढ़ा पुलिस के हत्थे, भेजा गया जेल

जौनपुर(23 अगस्त)। कोतवाली क्षेत्र के बीबीगंज बाजार में दो वर्ष पूर्व एक युवक के ऊपर हुए जान लेवा हमले के एक आरोपी को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर चालान भेज दिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार क्षेत्र के बीबीगंज बाजार निवासी अरविंद जायसवाल उर्फ बबलू पुत्र छोटेलाल की फर्नीचर की दुकान बीबीगंज बाजार में है दो वर्ष पूर्व तीन बाइक सवार युवकों ने अरविंद की दुकान में घुस कर गोली मारकर मौके से फरार हो गये थे। जिसमें अरविंद की तहरीर पर तीन नामजद लोगों के विरुद्ध भादवि की 147, 148, 149, 323, 504, 506, 307,आईपीसी 7 सीएल एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया था। जिसमें दो आरोपियों शैलेंद्र यादव व अमित को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुका था। घटना में फरार चल रहे सुल्तानपुर जनपद के अखण्डनगर थाना क्षेत्र के भेलारा गांव निवासी मुलायम यादव पुत्र दयाशंकर यादव को मुखबिर की सूचना शुक्रवार की सुबह कोतवाली निरीक्षक जयप्रकाश सिंह ने अपने हमराहियो के साथ आरोपी के घर पर दबिश देकर गिरफ्तार कर चालान भेज दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!