जौनपुर (21अगस्त)। बरसठी थाना क्षेत्र के बरसठी कोट पर दो बन्द घर का ताला तोड़कर चोर करीब दो लाख रूपये का सामान उठा ले गये।बुधवार सुबह आसपास के लोगों ने देखा तो चोरी होने की जानकारी घर के मालिक के साथ ही पुलिस को दी।पुलिस पहुँचकर मामले को देख वापस चली गयी।दोनो घरों के लोग मकान में ताला बन्द कर मुम्बई में रोजी रोटी के लिए रह रहे है।सूचना मिलने पर मुम्बई से घर के लिए चल दिये है।उक्त बस्ती के जय प्रकाश सिंह का पक्का मकान है।मकान में ताला बन्द कर सपरिवार मुम्बई रहते है।रात में चोरों ने घर के मुख्य दरवाजे के ताला तोड़कर अंदर दाखिल हो गये।चोर घर मे किसी के न होने के कारण इत्मिनान से एक के बाद एक 5 कमरों का ताला तोड़कर कमरे में रखा आलमारी, पेटी, अटैची आदि तोड़कर गहना, कपड़ा, व बर्तन आदि उठा ले गये।चोरी गये सामान की कीमत करीब दो लाख आंकी जा रही है।फिलहाल घर के मालिक के आने के बाद ही सही जानकारी मिल पाएगी।वही बगल में सुनील सिंह के घर का भी ताला तोड़कर काफी सामान उठा ले गये।सुनील भी घर मे ताला बन्द कर परिवार समेत गुजरात रहते है।क्षेत्र में बढ़ रही चोरी की घटना से लोग दहशत में है।एक सप्ताह में हुई दर्जन भर चोरियों का खुलासा पुलिस नही कर सकी है।जिससे लोगों में रोष है, लोग चोरों के दहशत से रातों की नींद हराम हो गयी है।