Breaking News
Home / Latest / जौनपुर। रसोई गैस का दाम 28 रूपये बढ़े और खाते में सब्सिडी भी हुई कम, उपभोक्ताओं में मचा हाहाकार।

जौनपुर। रसोई गैस का दाम 28 रूपये बढ़े और खाते में सब्सिडी भी हुई कम, उपभोक्ताओं में मचा हाहाकार।

राजेंद्र प्रसाद विश्वकर्मा
जौनपुर (21अगस्त)। सरकार द्वारा गैस के दाम में जनता की नजर में भले ही कम कर दिया है लेकिन वास्तव में सब्सिडी को देखा जाए तो उपभोक्ताओं को   रसोई गैस 28 रूपये की बढ़ोत्तरी पर मिल रही है। जिसकी जनता को भनक तक नहीं लगी। सरकार जबकि हमेशा गैस के दाम में एक रूपया दो रूपया की बढ़ोत्तरी होती थी लेकिन इस बार 28 रूपया एक ही बार में बढ़ गया। जनता को मालूम ना हो इसके लिए बताया जाता है कि सरकार ने गैस की एवज में जो सब्सिडी उपभोक्ताओं को मिलती है उसमें ही कटौती कर डाली है। अब जब उपभोक्ताओं को पता चल रहा है तो वह बैंक और गैस एजेंसी को कोसते नजर आ रहे हैं।
बता दें कि गैस का निर्धारित दाम कम्पन्नी के तरफ से पर्ची पर 636 रूपये है। लेकिन सरकार सब्सिडी की कटौती कर जनता के खाते में केवल 110रूपये कहीं कहीं पर 132 रूपये एरिया के हिसाब से सब्सिडी खाते में दे रही है। इस हिसाब से गैस का दाम 526 पड़ जा रहा है जब कि पहले गैस यदि सात सौ की बिकी होती थी तो आप के खाते में 275 से 290 तक सब्सिडी जाती थी यानी गैस दाम कितना भी बढ़ जाता था लेकिन आप को सब्सिडी बढ़ कर जाती थी। लेकिन इस बार ऐसा नहीं है। गैस का दाम भी बढ़ा और सब्सिडी भी कम हो गयी। इसकी भनक किसी उपभोक्ता को नहीं लगा कि गैस महंगा हो गया है। धीरे-धीरे उपभोक्ताओं को जब इस बात की भनक बैंक पासबुक पर पैसे चढ़ाने पर हो रहा है तो हो हल्ला मचना शुरू हो गया है जिसके कारण लोग गैस एजेंसी और बैंक को कोसते देख रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!