जौनपुर (19अगस्त)। मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के इलाहाबाद जौनपुर रोड पर हसनपुर गांव के पास सोमवार को खड़ी ट्रक से बाइक टकरा जाने से एक युवक घायल हो गया ग्रामीणों ने उसे उठाकर एंबुलेंस सीएससी पर ले गए जहां पर डॉक्टरों ने युवक की मौत होना बताया। दुर्घटना के समय युवक की बाइक भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुका है।
जानकारी के अनुसार 23 वर्षीय रवि कुमार मौर्य पुत्र जिया लाल निवासी गौहानी थाना बहरिया इलाहाबाद मुंगराबादशाहपुर किसी कार्य से आये थे वापस जाते समय खड़ी ट्रक से बाइक अनियंत्रित होकर टकरा गई। जिससे सिर में गभीर चोट आई। तत्काल ग्रामीणों ने 108 एम्बुलेंस से लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहा पर प्रभारी चिकित्साधिकारी ने रवि कुमार मौर्य को मृत घोषित कर दिया। ग्रामीणों ने ट्रक को पुलिस के हवाले कर दिया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए परिजनों को सूचित किया है परिजनों के आने के बाद पुलिस पोस्टमार्टम के लिए भेजेगी।