Breaking News
Home / Latest / जौनपुर। प्रबंधन के हठधर्मिता एवं तानाशाही रवैये के विरुद्ध बिजली विभाग के जेईयों का दो दिवसीय संघर्ष जारी

जौनपुर। प्रबंधन के हठधर्मिता एवं तानाशाही रवैये के विरुद्ध बिजली विभाग के जेईयों का दो दिवसीय संघर्ष जारी

जौनपुर (19अगस्त)। ऊर्जा प्रबंधन द्वारा अवर अभियंताओं (जे.ई.) / प्रोन्नत अभियंताओं के साथ लगातार किये जा रहे उत्पीड़न के विरुद्ध राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर संगठन उ. प्र. के द्वारा विभिन्न जायज मांगों के लिए प्रबंधन को दिए गए ज्ञापन को संज्ञान में नहीं लेने और कोई सकारात्मक पहल नहीं किये जाने से अवर अभियंताओं द्वारा 19 अगस्त से अधीक्षण अभियंता कार्यालय के समक्ष दो दिवसीय सत्याग्रह / ध्यानाकर्षण कार्यक्रम किया जा रहा है ।
“सुबह 10 से 5 ध्यानाकर्षण आंदोलन तथा शाम 5 बजे से मोबाइल बन्द, बिजली व्यवस्था अधिकारियों के भरोसे, प्रबंध निदेशक के आदेश के अनुपालन में संविदाकर्मियों को शटडाउन बन्द।”
यह कार्यक्रम दिनांक 19 अगस्त से 20 अगस्त तक की सुबह 10 बजे से शाम 05 बजे तक किया जाएगा तथा उसके पश्चात शाम 5:00 बजे से प्रातः 9:00 बजे तक समस्त अवर अभियंता /प्रोन्नत अभियंता अपना विभागीय नम्बर बन्द रखेंगे। बेनियम कार्य पद्धति की समाप्ति, प्रबंधन द्वारा किये जा रहे नीतिविरुद्ध स्थानांतरण को निरस्त करना, पुरानी पेंशन योजना बहाली, क्षेत्रों में हो रही मारपीट की घटनाओं के रोकथाम के लिए विद्युत कर्मचारी प्रोटेक्शन एक्ट को लागू कराने आदि विभिन्न जायज़ मांगों का शीघ्र निस्तारण हेतु सार्थक प्रयास नहीं किये गए तो प्रदेश में आंदोलन विकराल रूप लेगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी उ.प्र.शासन एवं प्रबंधन की होगी ।
दो दिवसीय सत्याग्रह ध्यानाकर्षण कार्यक्रम के प्रथम दिन प्रमुख रूप से जनपद अध्यक्ष ई. प्रदीप कुमार, जनपद सचिव ई. निर्भीक कुमार भारती, जनपद उपाध्यक्ष ई. विकास यादव, प्रचार सचिव ई. मनीष यादव, लेखा निरीक्षक ई. अभिषेक केसरवानी, वित्त सचिव ई. आतिश यादव, संगठन सचिव संतोष कुमार, उपखण्ड अधिकारी ई. सियाराम, ई. आलोक उपाध्याय, ई. शक्ति सिंह, ई. पुनीत सिंह, ई. बिपिन गुप्ता, ई. शशांक कुमार, ई. रामनारायण, ई. तारा सिंह, ई. सी. पी. जायसवाल, ई. एच. के. राहुल, ई. शशांक कुमार, ई. अमर प्रसाद आदि मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!