जौनपुर (19 अगस्त)। मछलीशहर कोतवाली के परशुपुर गाँव के निकट अज्ञात वाहन की टक्कर से शनिवार देर की शाम एक अज्ञात व्यक्ति घायल हो गया था। जिसकी हालत गंभीर होने पर उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया सोमवार सुबह घायल व्यक्ति की जिला अस्पताल में मौत हो गई। घायल की अभी शिनाख्त नही हो सकी है।
बता दे कि शनिवार की देर रात जौनपुर रायबरेली हाइवे पर परशुराम गाँव के निकट पैदल जा रहे एक अज्ञात युवक को अज्ञात वाहन टक्कर मारते हुए भाग गया। मौके से गुजर रहे दूसरे राहगीरों ने टक्कर की सूचना कोतवाली पुलिस को दी। मौके पर पहुंचे कोतवाल पर्व कुमार सिंह घायल युवक को अपने वाहन में लेकर मछलीशहर सीएचसी पहुंचे। जहाँ चिकित्सक ने युवक की हालत नाजुक देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया। सोमवार की सुबह ईलाज के दौरान घायल युवक की जिला अस्पताल में मौत हो गई। युवक की शिनाख्त अभी तक नही हो पाई है। जबकि मृतक की उम्र 45 वर्ष के आस पास है। उसने काला लाइन वाला शर्ट पहना हुआ है। पुलिस युवक की शिनाख्त में हाथ पैर पटक रही है लेकिन शिनाख्त नहीं हो पा रही है। शव को लावारिस हालत में मुर्दाघर में रखवा दिया गया है।
Home / Latest / जौनपुर। मछलीशहर में हुई दुर्घटना में घायल अज्ञात की ईलाज के दौरान मौत, शिनाख्त में हो रही परेशानी