जौनपुर (18 अगस्त)। जफराबाद थाना क्षेत्र के दरीबा मुहल्ले में स्थित मंदिर के पास पुरानी रंजिश में एक युवक को दबंगो ने मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर घायल को उपचार के लिए जिलाचिकित्सालय भिजवाया।
अहमदपुर गॉव निवासी सुभांशु सिंह पुत्र राजेश कुमार सिंह से कस्बे के कुछ युवको से आठ अगस्त को मारपीट हुई थी। जिसमें 20 लोगो के विरुद्ध मुकदमा दर्ज हुआ था। सुभांशु सिंह रविवार को अपने एक परिचित युवक राहुल सिंह पुत्र स्वर्गीय गिरी सिंह के साथ दरीबा मुहल्ले में अपने दुकान का बकाया पैसा वसूलने गया था।उक्त मंदिर के पास पांच युवकों ने बाइक रोक कर शुभांसु को लाठी डंडे से जमकर मार पीट कर घायल कर दिया।उसके सिर पर काफी गंभीर चोट आई है।पुलिस सूचना पाकर मौके पर पहुँच कर घायल को मेडिकल के लिए भिजवाया।आरोपियो को पकड़ने के लिए दबिश दी जा रही है।