जौनपुर (18 अगस्त)। अखिल भारतीय विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा की मासिक बैठक अखिल भारतीय विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा के जिलाध्यक्ष सोचन राम विश्वकर्मा की अध्यक्षता में नईगंज मुरादगंज कार्यालय पर की गयी ।
बैठक में अखिल भारतीय विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा के राष्ट्रीय महासचिव राजेश विश्वकर्मा ने कहा कि विधान सभा क्षेत्र के विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव कर कमेटी गठित किया जाय। उन्होंने कहा कि जिनको विधानसभा क्षेत्र का अध्यक्ष बनाया जा रहा है तो उनकी जिम्मेदारी बनती है कि ब्लाक इकाई का गठन कर जिले की कमेटी को सौप दें। जिससे जिला कमेटी प्रदेश कमेटी को सौंप देगा। उन्होंने कहा कि 17 सितम्बर विश्वकर्मा पुजा के पहले जिले के पदाधिकारी विधान सभा की कमेटी और विधान सभा के पदाधिकारी ब्लाक की कमेटी गठित कर लें। बैठक में यह भी निर्णय हुआ कि जिले की मिटिंग महीने के पहले रविवार को जिले में होगी। इस अवसर पर राजेन्द्र विश्वकर्मा, रविन्द्र विश्वकर्मा एडवोकेट, सेवक विश्वकर्मा, लालजी विश्वकर्मा, डा०अशोक विश्वकर्मा, मिठाई विश्वकर्मा, उमा विश्वकर्मा, रामफेर विश्वकर्मा, संतोष विश्वकर्मा उपस्थित रहे।