Breaking News
Home / Latest / जौनपुर। मुंगराबादशाहपुर सीएचसी पर सांप काटने का इंजेक्शन नहीं होने से मासूम की गई जान

जौनपुर। मुंगराबादशाहपुर सीएचसी पर सांप काटने का इंजेक्शन नहीं होने से मासूम की गई जान

जौनपुर (18 अगस्त)। मुंगराबादशाहपुर सीएचसी पर सांप काटने का इंजेक्शन उपलब्ध नहीं होने के कारण रविवार को एक मासूम की मृत्यु हो गई। मासूम की मृत्यु होने पर परिजनों में कोहराम मचा रहा और सरकारी अस्पताल के डॉक्टरों को परिजन कोसते रहे। बता देगी मुंगरा बादशाहपुर क्षेत्र के ग्रामसभा मुंगरडीह निवासी लाला पटेल की पुत्री पूनम चार वर्ष घर मे खेल रही थी। घर मे ही साँप ने पहले ही से बिल मे बैठा था बच्ची खेलते खेलते साँप के पास पहुँच गई जिससे साँप ने उसे काट लिया। आनन फानन मे घर वाले उसे प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र मुंगरा बादशाह पुर ले कर पहुँचे पर डाक्टर ने कहाँ की यहाँ इंजेक्शन उपलब्ध नही है और उसे जिला अस्पताल ले जाने की सलाह दी। जिला अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते मे बच्ची की मृत्यु हो गई। आये दिन सर्प डँस से सैकडों लोगो की मृत्यु इंजेक्शन के नहीं होने के आभाव मे हो जाती है फ़िर भी अस्पताल प्रशासन दवा और इंजेक्शन उपलब्ध नही करवा पा रहा है जिससे लोगो मे काफी रोष है। सीएससी के इस रवैया से नागरिकों का कभी भी लोगो का गुस्सा फूट सकता है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!