Breaking News
Home / Latest / जौनपुर। प्राइमरी स्कूलों को कान्वेंट स्कूल के तर्ज पर किया जा रहा। गोष्ठी में बोले-नगर विकास मंत्री

जौनपुर। प्राइमरी स्कूलों को कान्वेंट स्कूल के तर्ज पर किया जा रहा। गोष्ठी में बोले-नगर विकास मंत्री

जौनपुर (17 अगस्त)। नगर विकास मंत्री गिरीश यादव ने कहा कि प्राइमरी स्कूलों की गुणवत्ता इस सरकार में तेजी से बढ़ी है।सरकार ने स्कूलों की सुविधा व बच्चों को दिए जाने वाले ड्रेस जूता व बैग में बड़े पैमाने पर बदलाव किया है। सरकार की मंशा है कि प्राइमरी स्कूलों को भी कान्वेंट विद्यालयों की तरह किया जाय। उक्त बातें उन्होंने बरसठी विकास खण्ड के चतुर्भुजपुर इंग्लिश मीडियम प्राथमिक विद्यालय प्रथम में आईसीटी द्वारा बेसिक शिक्षा में हो रहे बदलाव के सम्बन्ध में आयोजित एक गोष्ठी में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे।मंत्री ने कहा कि पिछली सरकार में होमगार्ड कलर के ड्रेस दिए जा रहे थे वह भी एक सेट में, जूता व बैग का नाम ही नही था।सरकार बदलते ही प्राइमरी स्कूलों को हाईटेक बनाने का काम सरकार ने किया है।इसको अभी और सुधारने की जरूरत है। यह तभी सम्भव है जब बच्चो के अभिभावकों में यह विश्वास पैदा होगा कि प्राइमरी स्कूलों में कान्वेंट की तरह सुविधा मिल रही है।उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि महीने में दो बार अभिभावकों की बैठक कर शिक्षा के प्रति चर्चा की जाय औऱ बच्चों के रिपोर्ट कार्ड भी अभिभावकों को बताया जाय।इससे शिक्षा की गुणवत्ता बनी रहेगी।उन्होंने कहा पिछली सरकार में स्कूलों के भवनों के रंगाई पुताई का 5 हजार रुपये मिलता था लेकिन वर्तमान सरकार 50 हजार रूपये दे रही है।आज सभी स्कूल चमकते देखा जा सकता है।मंत्री ने 13 विद्यालय गोठांव सहादतपुर भन्नौर कुसा प्रथम चतुर्भुजपुर निगोह मंगरी हरीपुर सरसरा बरसठी बबुरीगाव के अध्यापकों को प्रोजेक्टर दिया।बेसिक शिक्षा अधिकारी डा राजेन्द्र सिंह ने कहा की तेजी से बढ रही प्राथमिक विद्यालय की गुणवत्ता के कारण इस साल में एक लाख छात्रों की संख्या मे बृद्धि हुई है।इस अवसर पर स्कूल के प्रधानध्यापक विनोद कुमार पाण्डेय की जमकर सराहना की।स्कूल के बच्चों ने अंग्रेजी में राष्ट्रीय स्वच्छता अभियान की शपथ दिलायी।इस अवसर पर बीईओ जवाहर लाल यादव को उत्कृष्ट कार्यो पर मंत्री ने उन्हें स्मृति चिन्ह देकर सम्मनित किया।कार्यक्रम में बीईओ सुरेन्द्र पटेल,अंजनी पाठक, विवेक शुक्ला, विनय पाण्डेय संगीता सिंह,अजय कुमार सिंह, राजेश उपाध्याय,सोमेन्द्र त्रिपाठी, जेके सिंह,जगदीश गौतम,अरूण यादव, संतोष दुबे,सहित ब्लाक के सभी अध्यापक उपस्थित रहे।कार्यक्रम की अध्यक्षता उद्योग पति अशोक कुमार सिंह,व संचालन शिक्षक नेता अश्वनी कुमार सिंह ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!