Breaking News
Home / Latest / जौनपुर। कब्रिस्तान के मामले को लेकर सदर सांसद से मिला प्रतिनिधिमंडल

जौनपुर। कब्रिस्तान के मामले को लेकर सदर सांसद से मिला प्रतिनिधिमंडल

जौनपुर(14अगस्त)। नगर के मिर्जापुर जौनपुर रोड स्थित संत निरंकारी भवन के सामने सुन्नी मुसलमानो का एक बहुत बड़ा कब्रिस्तान मौजूद है । कब्रिस्तान चारों तरफ से बाउंड्री वाल से घिरा हुआ है और राजस्व विभाग के अभिलेखों में कब्रिस्तान दर्ज है। सन 2011 में मास्टर प्लान तथा पी डब्ल्यू डी के अंतर्गत नाप कर कब्रिस्तान की बाउंड्री कराई गई थी ।
कब्रिस्तान लगभग 200 साल पुराना है और उसमें मोहल्ला मंडी अहमद खा के एक खानदान के सैकड़ों मुर्दे दफन है।
अब निर्माणाधीन सेतु निगम के कर्मचारी कब्रिस्तान को 10 फीट नाप कर पुल के बगल से सर्विस मार्ग देना चाहते हैं।

उक्त मामले को लेकर बिना किसी पूर्व नोटिस के आज कब्रिस्तान की बाउंड्री को नापने के लिए जब सिटी मजिस्ट्रेट एवं सीडीओ जौनपुर पहुंचे तो उनको स्थानीय लोगों के रोष का सामना करना पड़ा।
उक्त मोहल्ले वासियों का कहना है कि उक्त कब्रिस्तान में हमारे मुर्दे सैकड़ों साल से दफन होते चले आ रहे हैं और जहां पर प्रशासन कब्र की भूमि को लेकर मार्ग में मिलाने की बात कर रहा है।

जबकी उस जगह पर दर्जनों पुरानी कब्र मौजूद है ऐसे में हम बाउंड्री गिरा कर प्रशासन को उक्त भूमि कैसे सौंप दें।
जबकी सीडीओ का कहना था कि आप अपने मुर्दो को उखाड़ कर अन्यत्र दफन कर दे,जिसके बाद स्थानीय लोगो मे रोष व्याप्त हो गया।
इसी सिलसिले में कब्रिस्तान कमेटी के प्रतिनिधि मंडल ने एक पत्रक सदर सांसद श्याम सिंह यादव को भी सौंपा उक्त मामले में प्रशासन द्वारा जबरदस्ती हस्तक्षेप करने को सांसद जी द्वारा मना करने के लिए गुहार लगाई गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!