Breaking News
Home / Latest / जौनपुर। महाराजगंज में हत्या के विरोध में जाम लगानेपर 15 नामजद, 60 अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज।

जौनपुर। महाराजगंज में हत्या के विरोध में जाम लगानेपर 15 नामजद, 60 अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज।

जौनपुर(5 अगस्त)। महराजगंज थाना क्षेत्र के गौराकला गांव निवासी सब्जी विक्रेता की हत्या के मामले में तेज़ीबाज़ार सुभाष चौक पर चारों तरफ से मार्ग को अवरुद्ध कर जमकर हत्यारों की गिरफ्तारी व पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करने के मामले मैं पुलिस ने 5 घंटे जाम लगाने वह सरकारी काम में बाधा उत्पन्न करने के तहत 15 नामजद एवं 60 अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा रविवार देर रात को दर्ज कर लिया है।
बता दें कि गौरी कला गांव निवासी सब्जी विक्रेता सचिन सिंह दोस्तों के साथ ढाबे से खाना खाकर लौटते समय कलिंजरा रेलवे क्रासिंग से सौ मीटर पूर्व तेज़ीबाज़ार रोड पर स्कोर्पियो सवार बदमाशों ने पीछे से सिर में गोली मारकर फ़रार हो गए थे। जिससे सचिन सिंह की रात्रि ढाई बजे बीएचयू ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान मौत हो गई थी। फिर रविवार की सुबह गौराकला गांव के लोगों ने पांच घण्टे तक तेज़ी बाजार से बरईपार बदलापुर बक्शा मार्ग अवरुद्ध कर दिया था। जिसमे उच्चाधिकारियो ने बहुत समझाने बुझाने के बाद मृतक के परिजनों रिश्तेदारों व मददगारों ने जाम समाप्त किया था। जिसमे तेज़ीबाज़ार चौकी इंचार्ज गोविंद देव मिश्र ने रविवार देर शाम गौराकला निवासी 15 लोगों हर्ष सिंह, अजय, कल्लू सिंह, राज सिंह, लवकुश, विशाल सिंह, पिंटू बादल, मूरत, लकी, जीतू, गुलाब, प्रेम व ओमप्रकाश यादव समेत 60 अज्ञात के खिलाफ उत्तेजित होकर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी, अनावश्यक दबाव बनाने तथा मौके पर पहुंचे उच्चधिकारियों के पहुचने पर पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के नारा लगाने, सरकारी कार्य में बाधा डालने की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करवाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!