Breaking News
Home / Latest / जौनपुर। रामपुर में ज्वेलर्स की दुकान से तीन लाख का सोने का सामान लेकर पल्सर सवार फरार।

जौनपुर। रामपुर में ज्वेलर्स की दुकान से तीन लाख का सोने का सामान लेकर पल्सर सवार फरार।

जौनपुर (5 अगस्त)। रामपुर थाना क्षेत्र के गोपालापुर बाजार में स्थित एक आभूषण की दुकान से उचक्कों ने 100 ग्राम सोने की अंगूठी की चोरी कर लेकर फरार हो गया। सीसीटीवी कैमरे में चोर की करतूत कैद हो चुकी है। दुकानदार के अनुसार अंगूठी की कीमत तीन लाख रुपए थी। फिलहाल दुकानदार ने समाचार लिखे जाने तक थाना पुलिस को सूचित कर दिया था।
बताया जाता है कि रामपुर थाना क्षेत्र के गोपालापुर बाजार में गणपति साड़ी सेंटर व ज्वेलर्स की दुकान है। जो रविशंकर जायसवाल की दुकान है। दुकानदार ने बताया कि सोमवार को 10:30 बजे पल्सर लाल कलर की मोटरसाइकिल जो बिना नंबर का था। ग्राहक बनकर दुकान पर आया। दुकान पर रविशंकर का लड़का चंदन जायसवाल मौजूद रहा।
“गणपति साड़ी सेंटर व ज्वेलर्स की दुकान से सोमवार दिन में 10:30 बजे सोने का रकम दिखाने के नाम पर एक डब्बा में लगभग 100 ग्राम सोने का अंगूठी जिसकी कीमत लगभग तीन लाख का सामान ठगी करके बिना नंबर की पल्सर मोटरसाइकिल से चोर फरार हो गया”

जौनपुर (5 अगस्त)। रामपुर थाना क्षेत्र के गोपालापुर बाजार में स्थित एक आभूषण की दुकान से उचक्कों ने 100 ग्राम सोने की अंगूठी की चोरी कर लेकर फरार हो गया। सीसीटीवी कैमरे में चोर की करतूत कैद हो चुकी है। दुकानदार के अनुसार अंगूठी की कीमत तीन लाख रुपए थी। फिलहाल दुकानदार ने समाचार लिखे जाने तक थाना पुलिस को सूचित कर दिया था।
बताया जाता है कि रामपुर थाना क्षेत्र के गोपालापुर बाजार में गणपति साड़ी सेंटर व ज्वेलर्स की दुकान है। जो रविशंकर जायसवाल की दुकान है। दुकानदार ने बताया कि सोमवार को 10:30 बजे पल्सर लाल कलर की मोटरसाइकिल जो बिना नंबर का था। ग्राहक बनकर दुकान पर आया। दुकान पर रविशंकर का लड़का चंदन जायसवाल मौजूद रहा।
“गणपति साड़ी सेंटर व ज्वेलर्स की दुकान से सोमवार दिन में 10:30 बजे सोने का रकम दिखाने के नाम पर एक डब्बा में लगभग 100 ग्राम सोने का अंगूठी जिसकी कीमत लगभग तीन लाख का सामान ठगी करके बिना नंबर की पल्सर मोटरसाइकिल से चोर फरार हो गया”
चन्दन से उक्त व्यक्ति ने लाँकेट व अंगूठी दिखाने को कहा, वह देखते-देखते एक डिब्बा 100 ग्राम का सोने की अंगूठी थी, जेब में रख लिया तथा दुकानदार से कहा कि मैं अभी पत्नी को लेकर आ रहा हूं। आनन-फानन में वह दुकान पर अपना चप्पल छोड़कर मोटरसाइकिल से गोपालापुर तिराहा की तरफ भाग गया। जब लड़के को संदेह हुआ कि वह व्यक्ति अपना चप्पल छोड़कर क्यों भागा तो वह अपना सामान खोजते हुए सीसी कैमरा खोल कर देखने लगा तो पता चला कि वह सोने का एक डिब्बा जिसमें लगभग 100 ग्राम सोने की अंगूठी था को जेब में रख कर फरार हो गया। घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दे दिया है। आसपास के लोगों ने बताया कि उक्त व्यक्ति दो-तीन दिन से बाजार क्षेत्र में चक्कर लगा रहा था। दुकानदार रविशंकर जायसवाल ने बताया कि सीसी कैमरा का फोटो से घटना का दृश्य साफ साफ दिखाई दे रहा है ।

चन्दन से उक्त व्यक्ति ने लाँकेट व अंगूठी दिखाने को कहा, वह देखते-देखते एक डिब्बा 100 ग्राम का सोने की अंगूठी थी, जेब में रख लिया तथा दुकानदार से कहा कि मैं अभी पत्नी को लेकर आ रहा हूं। आनन-फानन में वह दुकान पर अपना चप्पल छोड़कर मोटरसाइकिल से गोपालापुर तिराहा की तरफ भाग गया। जब लड़के को संदेह हुआ कि वह व्यक्ति अपना चप्पल छोड़कर क्यों भागा तो वह अपना सामान खोजते हुए सीसी कैमरा खोल कर देखने लगा तो पता चला कि वह सोने का एक डिब्बा जिसमें लगभग 100 ग्राम सोने की अंगूठी था को जेब में रख कर फरार हो गया। घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दे दिया है। आसपास के लोगों ने बताया कि उक्त व्यक्ति दो-तीन दिन से बाजार क्षेत्र में चक्कर लगा रहा था। दुकानदार रविशंकर जायसवाल ने बताया कि सीसी कैमरा का फोटो से घटना का दृश्य साफ साफ दिखाई दे रहा है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!