Breaking News
Home / Latest / जौनपुर। मड़ियाहूं में हौसलाबुलंद बदमाशों ने दवा व्यवसाई से चाकू की नोक पर माबाईल समेत 22 हजार लूटे

जौनपुर। मड़ियाहूं में हौसलाबुलंद बदमाशों ने दवा व्यवसाई से चाकू की नोक पर माबाईल समेत 22 हजार लूटे

जौनपुर (5 अगस्त)। मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र के पाली बाजार के पास अज्ञात नकाबपोश बदमाशों ने चाकू की नोक पर मेडिकल व्यवसाई से मारपीट कर घायल करने के बाद कीमती मोबाइल समेत 22 हजार लूट कर फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल वयवसायी को सीएससी मड़ियाहूं में इलाज कराने के बाद रात में ही तीन अज्ञात बदमाशों के खिलाफ लुट का मुकदमा दर्ज कर बदमाशों की तलाश में जुट गई थी। लेकिन अभी तक बदमाश पुलिस के पकड़ से बाहर है।
लाइन बाजार थाना क्षेत्र के बैंकर्स कॉलोनी निवासी भानु प्रकाश सिंह पुत्र धर्मपाल सिंह 39 वर्ष का बदलापुर  पड़ाव पर में ओम सांई मेडिकल एजेंसी है। एजेंसी के दवा की सप्लाई जनपद के रामदयालगंज, पाली, मड़ियाहूं, बरसठी, रामपुर, जमालापुर जगहों पर थोक सप्लाई होती है। भानु प्रकाश प्रत्येक रविवार को दवा की सप्लाई दिए गए तगादा के लिए आते जाते हैं। 4 अगस्त को भी वे अपने पैतृक निवास रामपुर थाना क्षेत्र के दामोदरा होते हुए बरसठी गए उसके बाद रामपुर होते हुए 9:30 बजे पाली गांव से थोड़ा आगे एक कानवेंट स्कूल के पास पहुंचे थे कि पीछे से हीरो होंडा एचएफ डीलक्स गाड़ी पर सवार तीन नकाबपोश बदमाशों ने पहुंचकर दवा व्यवसाई को मारकर गिरा दिया। दवा व्यवसाई के गिरते ही नकाबपोश बदमाशों में से एक ने तुरंत उतरकर फिल्मी स्टाइल में उनके ऊपर चाकू लगा दिया उसके बाद दूसरे साथी से कहा कि तमंचा निकालकर इसके कनपटी पर दे मारो। उसके बाद एक बदमाश ने उनसे बैग की मांग किया जब उन्होंने बैग देने से आनाकानी किया तो बदमाशों ने उनके मुंह पर 2- 3 घूंसा मार दिया जिससे नाक से खून की धारा निकल पड़ी। और वह लहूलुहान हो गए। उसके बाद बदमाशों ने उनका बैंग छीन लिया। एक बदमाश ने बैंग की जांच किया लेकिन उसमें केवल कागज और बिल होने के कारण बैग को ही वही फेंक दिया। उसके बाद व्यवसाई की पिटाई कर जेब में रखा 22 हजार नगद एवं कीमती मोबाइल को छीन लिया और तीनों बदमाश पैसे लूटने के बाद जिस दिशा से आए थे उसी दिशा में भाग गए। भानु प्रकाश सिंह ने लहूलुहान हालत में बाइक चलाकर कोतवाली आकर लूट की सूचना दिया। पुलिस ने लहूलुहान हालत में ही रात में सीएचसी मड़ियाहूं में ले जाकर इलाज कराया। उसके बाद उनके बताए स्थान पर ले जाकर मौके वारदात की जांच किया। जांंच के दौरान मौके से पुलिस ने वहां पर गिरी बदमाशों की मोबाइल और 11 सौ रुपए नगद पाया। सूचना पर पुलिस अधीक्षक बिपिन कुमार मिश्रा लूट के वारदात की जगह पहुंच कर मौके की जांच किया और कोतवाल को जल्द से जल्द लुटेरों को पकड़ने का निर्देश दिया। पुलिस ने बदमाश की चारों तरफ घेराबंदी की लेकिन कोई बदमाश हाथ नहीं लगा। तब रविवार देर रात पुलिस ने तीन अज्ञात नकाबपोश बदमाशों के खिलाफ लूट का मुकदमा दर्ज कर व्यवसाई को छोड़ दिया। पुलिस मौकेेेे वारदात से बरामद बदमाशों के मोबाइल के आधार पर सुरागरसी करने में लगी हुई है। इस संबंध में पीड़ित भानु प्रकाश के भाई प्रकाश सिंह ने बताया कि लुटेरे 20 से 25 वर्ष के बीच के थे सभी नकाब पहने हुए थे। सोमवार की सुबह तक लुटेरे पुलिस के हाथ नहीं लग पाए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!