Breaking News
Home / Latest / जौनपुर। मड़ियाहूं तहसील में जालसाज ने फर्जी हस्ताक्षर कर कराया वरासत, लेखपाल ने थाने पर दी तहरीर

जौनपुर। मड़ियाहूं तहसील में जालसाज ने फर्जी हस्ताक्षर कर कराया वरासत, लेखपाल ने थाने पर दी तहरीर

जौनपुर (1अगस्त)। मड़ियाहूं तहसील में भौरास गांव के एक व्यक्ति द्वारा लेखपाल का फर्जी हस्ताक्षर बनाकर विवादित जमीन का वरासत दर्ज कराने का मामला संज्ञान में आया है। इस संबंध में हल्का लेखपाल ने भी बुधवार को कोतवाली में तहरीर देकर उपरोक्त के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग पुलिस से किया है।
बुधवार को मड़ियाहूं कोतवाली में लेखपाल चंद्र प्रकाश दुबे ने पहुंचकर पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया है कि भौरास निवासी अवधेश पाल पुत्र राजेंद्र पाल प्रार्थी का फर्जी एवं कूटरचित हस्ताक्षर बनाकर एक विवादित जमीन का वरासत करा लिया गया। जबकि उपरोक्त वरासत में मामला मड़ियाहूं तहसीलदार न्यायालय में आज भी विचाराधीन है। उन्होंने बताया कि अवधेश पाल ने खाता संख्या 12, 13, 14, 418, 459 एवं 467 में फर्जी और कूट रचित ढंग से सावित्री देवी एवं सुनील का नाम वरासत मृतक अमर बहादुर पुत्र खुरभुर के स्थान पर करा लिया है। लेखपाल ने पुलिस को एक वॉइस रिकॉर्डर सुनाते हुए बताया कि अवधेश पाल से जब पूछा गया तो यह कहे कि तुम शांत रहो हम अपने तरीके से करा लिए हैं इसमें तुम्हारी कोई नौकरी नहीं जाएगी। लेखपाल ने पुलिस से सुसंगत धाराओं में मुकदमा कायम करने की मांग किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!