जौनपुर (31जुलाई)। केराकत कोतवाली थाना क्षेत्र के गंगौली गांव में पिछले हफ्ते हुई गम्भीर हमले के मामले में वांछित एक अभियुक्त को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। उसके पास से 315 बोर का एक कट्टा, एक कारतूस और एक खोखा बरामद हुआ है।
कोतवाल बिन्द कुमार ने बताया कि पकड़ा गया अभियुक्त उसी गांव का रहने वाला है। उसका नाम राजेश उर्फ राजन यादव है। घटना के बाद से वह फरार था। सबेरे मुखबिर से सूचना मिली कि वह कट्टा लेकर नई बाजार के रैकल ब्रम्ह बाबा के पास किसी घटना की फिराक़ में है।
जिस पर दरोगा प्रभुनाथ यादव, हेड कॉन्स्टेबल संजय सिंह, शकील अहमद, कांस्टेबल राजवंश चौहान, और अखिलेश कुमार को लेकर फौरन चिन्हित स्थान पहुंच कर घेराबन्दी कर पकड़ लिया और उसे जेल भेज दिया गया है।