लखनऊ(31जुलाई)। लखनऊ पुलिस ने बुधवार को एक हत्या के मुकदमे में वांछित मुख्तार अंसारी के प्रतिनिधि शाहिद जाफरी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। वजीरगंज थाने में 2013 में मजलिस के दौरान हुई फायरिंग के चलते एक युवक की मौत हो जाने पर शाहिद जाफरी को नामजद किया गया था। तभी से हत्यारोपी पुलिस की आंखों में धूल झोंक कर फरार चल रहा था। मंगलवार को शाहिद और उनके भाई के ऊपर बदमाशों ने हजरतगंज में गोली मारकर फरार हो गए थे जिसमें दोनों भाई जख्मी हो गए थे लोगों ने उठे उन्हें उठाकर ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया। शाहिद जाफरी 2013 में हत्या का मुकदमा दर्ज होने के बाद से फरार चल रहा था जिसे आसानी से पुलिस ने बुधवार को ट्रामा सेंटर लखनऊ से गिरफ्तार कर लिया है।
बता दे कि एक मामले में जौनपुर के पूर्व सांसद धनंजय सिंह और आलोक सिंह के ऊपर शाहिद ने मुकदमा दर्ज कराया था। जिसके बाद चर्चा में आया था। फरार शाहिद के घर की पुलिस कुर्की की भी कर चुकी है। और उसके खिलाफ एनबीडब्ल्यू वारंट भी जारी है। शाहिद के गिरफ्तारी से पुलिस ने राहत की सांस ली है