जौनपुर(31जुलाई)। लायन्स क्लब शाहगंज स्टार द्वारा प्रयागराज रोड स्थित सेण्ट जेवियर्स स्कूल परिसर में निःशुल्क नेत्र परिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम संस्था अध्यक्ष मनोज जायसवाल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। छात्र छात्राओं के साथ उपस्थित अभिभावकों को बच्चों को नेत्र के निरोगी को बचाव करने के उपाय बताए गए। साथ ही उन सभी का नेत्र परीक्षण भी कराया गया।जिनके नेत्र में सामान्य दिक्कत थी। उन्हें दवा वितरित किया गया। जिन्हें विकार थे उन्हें डा डी के गुप्ता के क्लिनिक से निः शुल्क सेवा दिया जाएगा। इस कार्यक्रम में नेत्र चिकित्सक डा डी के गुप्ता ने अपने टीम के साथ पूरे कार्यक्रम में उपस्थित रहे। संचालन कार्यक्रम संजीव जायसवाल, कोषाध्यक्ष प्रवीण श्रीवास्तव, प्रदीप जायसवाल, सतीश गुप्ता, मनोज पाण्डेय, शैलेश्वर गुप्ता, विद्यालय निदेशक हिमांशु झा ने भी कार्यक्रम को सम्बोधित किया। इस दौरान प्रधानाध्यापक कृष्ण कुमार सिंह ने लायन्स क्लब के इस कार्य की सराहना की। साथ ही शिविर के माध्यम से होने वाले लाभ के बारे में बताया। कार्यक्रम में विद्यालय के अध्यापकों, छात्र- छात्राओं समेत अभिभावक मौजूद रहे।