Breaking News
Home / Latest / जौनपुर। मड़ियाहूं में एसएसओ की पिटाई से क्षुब्ध एसडीओ ने मुकदमा दर्ज कराने के लिए दिया धरना

जौनपुर। मड़ियाहूं में एसएसओ की पिटाई से क्षुब्ध एसडीओ ने मुकदमा दर्ज कराने के लिए दिया धरना

जौनपुर(29 जुलाई) मड़ियाहूं विद्युत वितरण उपखंड पर दबंगों द्वारा रविवार शाम एसएसओ को मारे जाने के मामले में एसडीओ ने कर्मचारियों संघ मड़ियाहूं कोतवाली में प्राथमिकी दर्ज करवाने के लिए धरना देकर बैठ गए हैं। दबंगों के खिलाफ कार्रवाई करने से पुलिस कतरा रही है। जिसके कारण विद्युत कर्मचारी भयभीत हैं। एसडीओ ने कहा कि अगर दबंगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज नहीं होता है तो बुधवार से मड़ियाहूं क्षेत्र के सभी उपखंडों का सप्लाई बंद कर दिया जाएगा।


बताया जाता है कि की मड़ियाहूं पावर हाउस पर रविवार की शाम यस यस चंदन कुमार की ड्यूटी लगी थी शाम को पहुंचे कुछ दबंगों ने सीट डाउन को लेकर जमकर पिटाई कर दी जिससे चंदन कुमार को चोटे आई उन्होंने उसी दिन प्रभारी निरीक्षक मड़ियाहूं को सूचना दिया उसके बाद लिखित तहरीर में बताया कि हम लोग मानसिक रूप से दहशत में हैं फिर भी पुलिस मुकदमा दर्ज करने से कतरा रही थी मंगलवार के अपराहन 3:00 बजे मड़ियाओं के एसडीओ शिव शंकर प्रसाद दर्जनों कर्मचारियों के साथ थाने पर जाकर धरना देकर बैठ गए एसडीओ ने कहा कि जब तक मुकदमा दर्ज नहीं हो जाता तब तक हम लोग यहां से जाएंगे नहीं अगर यहां से चले गए तो सारे फिडरों की विद्युत सप्लाई बंद कर हम कर्मचारीगण के साथ प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे। एसडीओ के रुख को देखते हुए पुलिस ने आनन-फानन में प्राथमिकी दर्ज करने को राजी हुए। थाने में धरनारत अरविंद पटेल, सीताराम प्रजापति, राहुल मौर्य, सुरेश, प्रदीप कुमार, मोहम्मद आलम, मुकुंद लाल, विजय शंकर पटेल, श्याम सिंह, यादव सहित राजबहादुर यादव उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!