जौनपुर (29 जुलाई) मड़ियाहूं विद्युत उपखंड के ऑफिस में सोमवार की रात चोरों ने ताला तोड़कर चोरी का असफल प्रयास किया। ऑफिस में रुपया पैसा नहीं होने के कारण चोर कुछ नहीं ले जा सके।
मड़ियाहूं पावर हाउस पर स्थित विद्युत ऑफिस में सोमवार की रात चोरों ने मेन कार्यालय का पहले ताला तोड़ा। उसके बाद अंदर कैश रूम कक्ष में घुसे जहां कोई कैश नहीं मिला तो वहां के सारे कागज अस्त-व्यस्त कर दिया। उसके बाद बिजली के बिल जमा करने वाले कंप्यूटर कक्ष में का ताला तोड़कर अंदर घुसे, वहां भी जहां कैश रखा जाता है उस अलमारी को तोड़ा। लेकिन उसमें एक भी रूपया नहीं था। चोरों ने कंप्यूटर, इन्वर्टर गिरा कर छोड़ दिया। फिर चोरों ने बड़े बाबू के कमरे का ताला तोड़कर अंदर घुसे लेकिन वहां भी कागजों के सिवा कुछ और हाथ नहीं लगा तो चोर फरार हो गए। मंगलवार की सुबह कर्मचारी जब ऑफिस खोलने पहुंचे तो ऑफिस का ताला टूटा देख दंग रह गए उन्होंने सूचना एसडीओ मड़ियाहूं शिव शंकर प्रसाद को दिया। उसके बाद एसडीओ ने चोरी की सूचना थाना कोतवाली पुलिस को दिया। वहां से पहुंचे दरोगा राजमणि दुबे ने सिपाहियों के साथ मौके पर आएं। पुलिस की उपस्थिति में ऑफिस को खोलकर कर्मचारियों ने एक एक कमरे की जांच की। जहां से केवल ताला टूटा ही मिला और कुछ चोर नहीं ले जा पाए थे। जिससे सभी लोगों ने राहत की सांस ली। एसडीओ शिवशंकर प्रसाद ने बताया कि कुछ वर्ष पूर्व चोरों ने इसी प्रकार ताला तोड़ा था और कैश बॉक्स भी तोड़ने का प्रयास किया था लेकिन उस समय भी कुछ नहीं पाएं। मड़ियाहूं कस्बे में आए दिन हो रही चोरी से जनता पूरी तरह उब चुकी है पुलिस चोरों पर लगाम लगाने में असमर्थ दिख रही है।
Home / Latest / जौनपुर। मड़ियाहूं पावर हाउस पर तीन ऑफिसों का चोरों ने ताला तोड़कर चोरी का किया असफल प्रयास