जौनपुर (29 जुलाई)। जफराबाद थाना क्षेत्र के समोपुर कला गांव निवासी युवक ने अपने पिता पर ही मां को गायब करने का आरोप लगाया है। युवक की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी पिता को थाने ले आयी।
उक्त गांव निवासी लल्लन यादव की पत्नी लालदेइ देवी 50 वर्ष विगत 16 जुलाई को घर से लापता हो गई। लल्लन यादव ने बहुत खोजबीन किया लेकिन उनकी पत्नी नहीं मिली। गायब होने के दो दिन बाद मुम्बई में रहकर रोजी रोटी कमा रहे क पुत्रों को उन्होंने फोन से सूचित किया। मां के गायब होने की सूचना पर छोटा पुत्र चुन्नू घर पर आया। उसने भी मां को बहुत तलाशने की कोशिश किया। लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी। 26 जुलाई को चुन्नू ने थाने पर पहुंचकर अपने पिता पर ही मां को गायब कर देने का आरोप लगा दिया। सूचना पर जफराबाद पुलिस ने लल्लन यादव को हिरासत में लेकर पूछताछ के लिए थाने पर बैठा लिया।पूछताछ के बाद पुलिस को इस मामले में कोई सच्चाई नजर नहीं आई। निर्दोष होने की गारंटी लेने वाले कुछ सामाजिक लोगो की जिम्मेदारी पर थाना प्रभारी मधुप कुमार सिंह ने लल्लन यादव को पत्नी की खोजबीन तथा तलाश करने के लिए छोड़ दिया।उन्होंने बताया कि लालदेइ के गायब होने के मामले में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की गई है। पिता-पुत्र लालदेइ को गायब होने के संबंध में एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं। मामले की छानबीन की जा रही है, उसके बाद अगली कार्रवाई की जाएगी।