जौनपुर (29 जुलाई) मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र के शीतलगंज पेट्रोल टंकी के पास बाइक सवार अधेड़ को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दिया जिससे अधेड़ गंभीर रूप से घायल हो गए। बाद में उन्हें उठाकर जौनपुर स्थित जिला अस्पताल भेजा गया।
बताया जाता है कि नेवढ़िया थाना क्षेत्र के कसियांव निवासी राम जनक सिंह 65 वर्ष अपने बेटे दिनेश सिंह के साथ सोमवार को किसी काम से जौनपुर गए थे। अपराह्न 12 बजे वह बेटे के साथ बाइक पर पीछे बैठकर लौट रहे थे। जैसे ही शीतल गंज स्थित पेट्रोल टंकी के पास पहुंचे थे कि पीछे से किसी अज्ञात वाहन ने जोरदार धक्का मार दिया जिसके कारण उनके दोनों हाथ बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। और मौके पर छटपटाने लगे। उनके पुत्र दिनेश सिंह ने उनको काफी संभाला उसके बाद एंबुलेंस बुलाकर उन्हें जिला अस्पताल भेज दिया गया जहां उनका इलाज चल रहा है।
Home / Latest / जौनपुर। मड़ियाहूं के शीतलगंज में बाइक सवार अधेड़ को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर हालत गंभीर, भर्ती