Breaking News
Home / Latest / जौनपुर। ग्रीन ग्रुप गांव का विवाद गांव में सुलझाने का करेगा प्रयास- एसपी विपीन कुमार मिश्रा

जौनपुर। ग्रीन ग्रुप गांव का विवाद गांव में सुलझाने का करेगा प्रयास- एसपी विपीन कुमार मिश्रा

जौनपुर(28जुलाई)।जलालपुर थाना क्षेत्र के लहंगपुर गांव के समीप स्थित आशिर्वाद होटल में पुलिस अधीक्षक विपीन कुमार मिश्रा ने पर्यावरण सुरक्षा के लिए होप बेलफेयर ट्रस्ट की तरफ से बनाये गये ग्रीन ग्रूप का उद्घाटन किया। और जलालपुर क्षेत्र के नेवादा, लालपुर, सिरकोनी, बाकराबाद, बहादुरपुर गांव की 100 महिलाओं को पर्यावरण संरक्षण की संकल्प दिलाते हुए एक -एक पौधा दिया। फिर हरी झंडी दिखाकर उन्हें रवाना किया।
“पुलिस अधीक्षक ने 100 महिलाओं को पौधौं के साथ हरी झंडी दिखाकर किया रवाना।”
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि इस ग्रीन ग्रूप मे बीएचयू, काशी विद्यापीठ, दिल्ली विश्वविद्यालय से जुड़े छात्र है जो बहुत अच्छा काम कर रहे है। ग्रूप के सदस्य दिव्यांशु ने बताया कि यह ग्रूप होप बेलफेयर ट्रस्ट 2015 से जनहित में काम कर रहा है। इसकी शुरूआत वाराणसी जनपद के एक गांव से हुई है। यह मिर्जापुर के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों मे लोगों को पुनः राष्ट्रीयता की मुख्य धारा के साथ जोड़ने का कार्य किया है।इस ग्रीन ग्रूप की महिलाएं पर्यावरण जागरूकता के साथ-साथ शराबियों, जुआरियों, महिलाओं का उत्पीड़न करने वालों को समझा-बुझाकर कर पटरी पर ले आने का काम करेंगी और बच्चों की शिक्षा पर विशेष जोर देगी ताकि कोई बच्चा अशिक्षित न रहे। कार्यक्रम की संचालन कर रही व ग्रुप के सदस्य प्रिंयका ने कहा का जौनपुर जिले के जलालपुर क्षेत्र के पांच गांवों से पर्यावरण संरक्षण की शुरूआत हुई है। फिर क्रमशः जनपद के सभी गावोंं की महिलाओं को जोड़कर पर्यावरण संरक्षण का यह अभियान चलाया जायेगा। इस अवसर पर रेनू सिंह, निर्मला, सुमन, राधिका, गिरजा, मंजू, हेमा, पुष्पा, सन्तारा देवी समेत हरी साड़ी में ग्रीन ग्रूप की 100 महिलाए मौजूद थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!