Breaking News
Home / Latest / जौनपुर। रामपुर थाना क्षेत्र में जालसाज ठगों ने विधवा महिला से 60 हजार के आभूषण ले उड़े

जौनपुर। रामपुर थाना क्षेत्र में जालसाज ठगों ने विधवा महिला से 60 हजार के आभूषण ले उड़े

अनिल सिंह संवाददाता
जौनपुर (27 जुलाई)। जनपद के रामपुर थाना क्षेत्र के रामजी नगर स्थित कुम्भापुर गेट के बगल स्थित एक मकान से जालसाज ठगों ने विधवा महिला को बर्तन चमकाने के नाम पर 60 हजार की सोने का आभूषण लेकर शनिवार की दोपहर फरार हो गए। परिजनों ने उसे मड़ियाहूं नगर तक तलाश किया लेकिन जाल साज ठग नहीं मिल सके विधवा महिला का रो-रोकर बुरा हाल बना हुआ है।
बताया जाता है कि रामजी नगर स्थित स्वर्गीय रमेश चंद्र तिवारी के घर अपाचे गाड़ी से दो लोग पतंजलि का प्रचार करते हुए पहुंचे। दरवाजे के पास रमेश चंद्र तिवारी की विधवा पत्नी गीता देवी बैठकर घर का कामकाज निपटा रही थी कि दोनों जालसाज गीता के पास पहुंचकर कहा कि हम बाबा रामदेव के पतंजलि स्टोर से बर्तन साफ करने का साबुन पेस्ट लेकर आए हैं उसको लगाते ही बर्तन पूरी तरह चमक जाएगा। पहले आप देख ले उसके बाद खरीदना। विधवा गीता ने दोनों ठगों को घर के अंदर आंगन में ले गई कुछ स्टील के कुछ पीतल के बर्तन साफ करने के लिए दिया तो वह कुछ ही क्षणों में समूचा बर्तन चमकने लगा। उसके बाद पैर में गीता पायल पहनी थी उसे भी ठगों ने साफ करने की मांग किया। गीता ने पायल भी उतार कर दे दिया तो पायल भी चमकने लगा उसके बाद गीता ने पायल तो पहन लिया फिर कहा कि अगर सोने चांदी का कुछ भी जेवर हो उसे भी मैं चमका के दिखा सकता हूं। गीता ने घर में जाकर एक सोने की सिकड़ी और दो सोने की अंगूठी लाकर ठगों को दे दिया। ठगों ने कहा कि गरम पानी एक डब्बे में लेकर आइए। विधवा ने गर्म पानी करके एक डब्बे में दिया उसके बाद उसमें एक पाउडर जालसाजों ने डालकर सोने की सिकड़ी और अंगूठी भी महिला के सामने डब्बे में डाल दिया। पास में खड़ा उसका बेटा कृष्ण कुमार तिवारी भी इस पूरे खेल को देख रहा था जब डब्बे से गाज फेकने लगा तो दोनों जालसाज ठगों ने महिला और कृष्ण कुमार तिवारी से कहा कि थोड़ी देर बाद डब्बे से निकालकर सादे पानी से जेवरों को साफ कर देख लेना यह चमक जाएगा। उसके बाद यह भी बताया कि यह पाउडर पतंजलि स्टोर पर मिलेगा जाकर वहां से खरीद लेना। कहकर दोनों ठग बाहर निकल अपाचे लेकर फरार हो गए। कृष्ण कुमार ने तुरंत डब्बे में हाथ डालकर जब सोने की अंगूठी और सिकड़ी लेना चाहा तो उसमें से सब गायब थे जिससे महिला के होश फाख्ता हो गए। कृष्ण कुमार गाड़ी लेकर जाल साज ठगों की दिशा की ओर मडियाहू तक तलाश करते हुए गया लेकिन वह नहीं पा सका। विधवा महिला का घर पर रो रो कर बुरा हाल बना हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!