Breaking News
Home / Latest / वाराणसी। देवा फाउंडेशन वाराणसी ने स्वास्थ्य विज्ञान से संबंधित दो दिवसीय देवाकान 2019 का कराया आयोजन

वाराणसी। देवा फाउंडेशन वाराणसी ने स्वास्थ्य विज्ञान से संबंधित दो दिवसीय देवाकान 2019 का कराया आयोजन

वाराणसी (27 जुलाई)। देवा फाउंडेशन और इंडियन साइकियाट्रिक सोसाइटी अपने वैज्ञानिक सहयोगी बिहेवियरल एंड न्यूरोसाइंस एकेडमी ऑफ इंडिया (बीएएनएआई) और देवा इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ केयर एंड रिसर्च के द्वारा संयुक्त रूप से स्वास्थ्य विज्ञान से सम्बंधित दो द्विवसीय 27-28 जुलाई कार्यक्रम का आयोजन कैंटोमेंट स्थित होटल सूर्या में किया गया। इस अवसर पर स्वास्थय से सम्बंधित संज्ञान में आयी नयी समस्याओं पर आधारित एक वैज्ञानिक कार्यक्रम देवाकान (देवाकान-2019) का आयोजन किया गया। जिसका विषय दैनिक जीवन से सम्बंधित आम अनदेखी स्वास्थ्य समस्याएं थी जो हमारे व्यावसायिक व्यक्तिगत तथा सामाजिक जीवन को प्रभावित करता रहता है। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि पी वेंकटरामाशास्त्री, आईपीएसए एडिशनल डायरेक्टर जनरल आफ पुलिसए लॉ एंड आर्डरए लखनऊ के द्वारा तुलसी के पौधे को जल अर्पित करके किया गया। तत्पश्चात डॉ वेणु गोपाल झंवर ने कार्यक्रम की रूपरेखा को रेखांकित करते हुए वैज्ञानिक कार्यक्रम को आगे बढ़ाया। इस अवसर पर मुंबई के प्रसिद्द मनोचिकित्सक डॉ अनुकान्त मित्तल ने बताया कि आज कल बच्चो की परिवरिश एक चुनौती बन गयी है। आज इस तकनीकी जीवनशैली में बच्चो के पास तरह तरह के प्रश्न होते है। जिसका उत्तर उनके माता पिता नहीं दे पाते है। वस्तुतः बच्चे इन्ही तकनीकों में ही उन उत्तरो को ढूंढ़ते है और अपने लक्ष्य से भटकने लगते है जो माता पिता के लिए चुनौती बनती जा रही है। इस के बाद केरला के ख्यातिलब्ध मनोचिकित्सक डॉ मोहन दस ने बताया की पेट की समस्याएं कैसे मस्तिष्क की समस्याओ से सम्बंधित है और गैस को जो लोग आम शारीरिक समस्या समझते है उसका सम्बन्ध मस्तिष्क विकार से भी हो सकता है और इसकी पुष्टि वैज्ञानिक शोधों में किया गया है। अहमदाबाद के प्रख्यात मनोचिकित्सक इस बात पर बल देते हुए बताया की कैसे अश्लील फिल्मो की लत हमारी यौन जीवन को प्रभावित करते हुए हमारे अंदर विभिन्न यौन समस्याओं को जन्म दे रही है। जिससे हमारी वैवाहिक जीवन प्रभावित हो रहा है। भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ऋषिकेश के प्रोफेसर रवि गुप्ता ने बताया की नींद और मोटापा कैसे एक दूसरे से सम्बंधित है और इनके वजह विभिन्न मानसिक समस्याएं हमें प्रभावित करती रहती है। जिसे लोग सामान्य समस्या समझते है। केजीऍमसीए लखनऊ के प्रशिद्ध मनोचिकित्सक और प्रोफेसर डॉ पी के दलाल ने बताया कि आज अवसाद ज्यादातर समस्याओं को जन्म दे रहा है और अक्षमता का एक प्रमुख कारण बन गया है जो हर उम्र के व्यक्तियों को प्रभावित कर रहा है और जिसकी वजह से विश्व भर में आत्महत्या की दर में वृद्धि हो रही है। वैज्ञानिक कार्यक्रम के बाद एक प्रश्नोत्तर प्रतियोगिता भी हुआ। जिसके विजेता को मुख्या अतिथि ने पुरस्कृत किया। इस अवसर पर देश भर के जैसे दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद, बंगलोर, चेन्नई, केरला, अहमदाबाद, देहरादून, लखनऊ, आगरा, प्रयागराज, कोलकाता और वाराणसी के ख्यातिलब्ध मनोचिकित्सक उपस्थित रहे। और अपने विचार व्यक्त करते हुए बताया कि जिसे हम सामान्य समस्या समझते है उसे नजरअंदाज नहीं करना चाहिए हो सकता है की कल वो गंभीर मानसिक समस्या का रूप ले ले। देवा फाउंडेशन के संस्थापक और अध्यक्ष डॉ मेघराज झंवर ने बताया आज की स्वास्थ्य समस्याओ पर अपना विचार रखते हुए बताया की आज मानसिक समस्याएं इतनी तेज़ी से समाज के हर वर्ग के व्यक्ति को प्रभावित कर रही है चाहे वो आम इंसान हो या विशेष इंसान हो। इस तरह के कार्यक्रम से हम चिकित्सकों को अपनी सेवा को बेहतर करने का अवसर मिलता है। कार्यक्रम के अंत में रंगशाला थियेटर टीम के द्वारा मानसिक स्वास्थ्य पर आधारित एक रंगमंच अभिनय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर देश प्रदेश के जाने माने चिकित्सक स्वास्थ्य विज्ञान के क्षेत्र के अन्य पेशेवरों सहित लगभग 500 लोग उपस्थित रहे। अंत में डॉक्टर वेणु गोपाल झंवर ने सभी सम्मानित चिकित्सको तथा अतिथियों का धन्यवाद् ज्ञापन देते हुए कहा की हम सभी की यह नैतिक जिम्मेदारी होनी चाहिए की स्वास्थ्य सुविधा को बेहतर करने हेतु निरंतर प्रयासरत रहनां चाहिए और इस तरह का कार्यक्रम एक अवसर होता है जहा हम नई समस्याओं तथा समाधान के बारे जानते है। सम्पूर्ण कार्यक्रम का क्रियान्वयन देवा इंस्टिट्यूट के निदेशक डॉ. वेणु गोपाल झंवर के द्वारा किया गया। प्रसिद्ध सामाजिक कार्यकर्त्ता श्रीमती मोहिनी झंवर ने कार्यक्रम को अपने निरीक्षण में क्रियान्वित किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में देवा इंस्टिट्यूट तथा विभिन्न फार्मा टीम का योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!