Breaking News
Home / Latest / जौनपुर। अधिवक्ता की पिटाई से आक्रोशित अधिवक्ताओं ने दीवानी में आरोपित वकील की किया पिटाई, बवाल

जौनपुर। अधिवक्ता की पिटाई से आक्रोशित अधिवक्ताओं ने दीवानी में आरोपित वकील की किया पिटाई, बवाल

जौनपुर(26 जुलाई)। लाइनबाजार थाना क्षेत्र के मतापुर निवासी दीवानी न्यायालय के अधिवक्ता एवं उनके परिजनों को जमीनी रंजिश को लेकर गुरुवार की शाम मारपीट का मरणासन्न बनाने पर शुक्रवार को आक्रोशित अधिवक्ताओं ने पूरे दिन न्यायिक कार्य का बहिष्कार किया।

बता देगी अधिवक्ता कृष्ण कुमार पटेल को मारपीट कर हाथ पैर तोड़ कर गंभीर चोट पहुंचाने के आरोपित अधिवक्ता बंसराज पटेल को शुक्रवार कि सुबह दीवानी न्यायालय पहुंचने पर वकीलों ने पिटाई करना शुरू कर दिया जिससे वह भागकर अध्यक्ष-मंत्री के चेंबर में जाकर अंदर से दरवाजा बंद कर लिया। चैंबर के बाहर ही सैकड़ों की संख्या में आक्रोशित अधिवक्ता बाहर उनके खिलाफ नारेबाजी प्रदर्शन करने लगे।

फोटो- दीवानी न्यायालय में प्रदर्शन करते अधिवक्ता गण

“अधिवक्ता को मरणासन्न करने वाले अधिवक्ता की हुई पिटाई।संगीन धाराओं में मुकदमा तब्दील कर जेल भेजने व बार से रजिस्ट्रेशन निरस्त करने की वकीलों की मांग।ट्रामा सेंटर में जिंदगी व मौत के बीच जूझ रहे अधिवक्ता कृष्ण कुमार, वकीलों का आक्रोश बरकरार।”

बताते हैं कि दीवानी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष बृजनाथ व प्रभारी मंत्री अरविंद पुलिस को मामले की सूचना दिया। थोड़ी देर में काफी संख्या में दीवानी परिसर में पुलिस बल पहुंचकर काफी मशक्कत के बाद पुलिसकर्मियों ने बार के पदाधिकारियों व कुछ अन्य अधिवक्ताओं के सहयोग से चेंबर का दरवाजा खुलवा कर आरोपी अधिवक्ता को बाहर निकाला और पुलिसकर्मी उन्हें लेकर जाने लगे। पीछे-पीछे अधिवक्ता भी आक्रामक होकर नारेबाजी व हूटिंग करते रहे लेकिन पुलिसकर्मी कुछ अधिवक्ताओं के सहयोग से परिसर से सुरक्षित ले जाने में सफल रहे।

प्रदर्शन कर रहे अधिवक्ताओं ने आरोपित अधिवक्ता की बार से सदस्यता समाप्त करने की मांग की और मामले को संगीन धाराओं में परिवर्तित कर उन्हें जेल भेजवाने की मांग किया।

फोटो- आरोपित अधिवक्ता बंसराज पटेल को बचा कर ले जाती पुलिस

बता दें कि गुरुवार 4:30 बजे शाम मतापुर में अधिवक्ता कृष्ण कुमार पटेल का पड़ोसी अधिवक्ता बंसराज और उनके परिजनों ने मार कर हाथ पैर व सिर की हड्डियां तोड़ दिया। कृष्ण कुमार बीएचयू में जीवन मृत्यु के बीच संघर्ष कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!