जय प्रकाश सिंह संवाददाता
वाराणसी (26 जुलाई)। इण्डियन मेडिकल एसोसिएशन बनारस शाखा के पूर्व सचिव एवं अध्यक्ष डॉ. संजय राय, प्रदेश आईएमए के वर्ष 2019-20 के चुनाव में निर्विरोध प्रदेश उपाध्यक्ष निर्वाचित हुए हैं। इनके उपाध्यक्ष निर्वाचित होने पर मेडिकल एसोसिएशन के लोगों ने बधाइयां दी है। बता दे कि श्री राय प्रदेश उपाध्यक्ष के पद पर आईएमए पूर्वांचल यूपी जोन के वाराणसी, प्रयागराज, गोरखपुर, मिर्ज़ापुर व आज़मगढ़ मण्डल सहित 26 जिलों का प्रभार कार्य देखेंगे। इसके पूर्व आईएमए बनारस शाखा के वर्ष 2003 से 2010 तक रिकॉर्ड 6 बार सचिव व 2012-13 में अध्यक्ष रह चुके हैं। वर्तमान में डॉ. राय आईएमए के राष्ट्रीय व प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य के साथ साथ वाराणसी में उप मुख्यचिकित्साधिकारी और बनारस क्लब के डायरेक्टर व रेडक्रॉस सोसाइटी के सचिव भी हैं। आईएमए बनारस शाखा के अध्यक्ष डॉ भानुशंकर पांडेय, सचिव डॉ मनीषा सिंह, डॉ अशोक राय, पूर्व अध्यक्ष डॉ ओपी तिवारी, डॉ पीके तिवारी,डॉ अरविन्द सिंह, डॉ प्रभाकर शुक्ला,डॉ एन एल अग्रवाल, डॉ बैजनाथ प्रसाद, डॉ एस पी गुप्ता, डॉ अजित सैगल, डॉ विवेक कुमार, डॉ कुसुम चन्द्रा, डॉ विभा मिश्रा, डॉ पीएस पाण्डेय, डॉ वीपी सिंह, डॉ जेपी सिंह, डॉ आनन्द शर्मा, डॉ एम एम लाल, डॉ पीसी शर्मा, डॉ केवीपी सिंह, डॉ मोगीश अंसारी, डॉ अनिल श्रीवास्तव, डॉ एनपी सिंह, डॉ अनिल ओहरी, डॉ अशोक कुमार राय व डॉ कार्तिकेय सिंह सहित तमाम चिकित्सकों ने बधाई दी है।