जौनपुर (25जुलाई)। पवांरा थाना क्षेत्र के कुंवरपुर गांव के पास बुधवार को देर रात ट्रक के चपेट मे आने से बाइक सवार युवक की जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते मे मौत हो गई।
थाना क्षेत्र का पवरडीह गांव निवासी विकास उर्फ बीरू दूबे 25 पुत्र राकेश दूबे बुधवार को खाखोपुर बाजार गया था और काम को पूरा कर वह अपनी बाइक से घर लौट रहा था। अभी वह कुंवरपुर गांव के पास पहुंचा कि मछलीशहर की तरफ से आ रही ट्रक के चपेट मे आ गया। जिससे वह बाइक से गिरकर गम्भीर रूप से घायल हो गये। ट्रक चालक मौके से ट्रक छोड़कर फरार हो गया। घटना की सूचना पर थानाध्यक्ष हरिप्रकाश यादव पुलिस टीम के साथ मौके से पहुंचे और घायल युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मछलीशहर भर्ती कराया। जहाँ हालत गम्भीर होने जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही उसकी मृत्यु हो गयी। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर मृतक के पिता राकेश कुमार दूबे की तहरीर के आधार पर अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।